New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM

आकाश-एनजी

आकाश-एनजी

आकाश नेक्स्ट जेनरेशन (Akash-NG) सतह से हवा में मार करने वाली (Surface-to-Air Missile: SAM) मिसाइल प्रणाली है। इसे डी.आर.डी.ओ. (DRDO) द्वारा विकसित किया गया है और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) इसका उत्पादन कर रही है। यह प्रणाली रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण ठिकानों और संवेदनशील क्षेत्रों को हवाई खतरों से सुरक्षा प्रदान करने के लिए बनाई गई है। 

प्रमुख तकनीकी विशेषताएँ  

  • हल्का एवं सुव्यवस्थित डिजाइन: जहाँ मूल आकाश मिसाइल का वजन 720 किग्रा. था, वहीं आकाश-एनजी का वजन घटाकर लगभग 350 किग्रा. हो गया है। वजन कम होने से इसे कहीं भी ले जाना और तैनात करना आसान हो गया है। 
  • स्वदेशी तकनीक: इसमें भारत में निर्मित रेडियो फ्रीक्वेंसी (RF) सीकर लगा है जो लक्ष्य को खोजने में अचूक सटीकता प्रदान करता है। साथ ही, इसके रडार, कमांड, कंट्रोल एवं कम्युनिकेशन (C2) सिस्टम भी पूरी तरह स्वदेशी हैं। 
  • ड्यूल-पल्स सॉलिड रॉकेट मोटर: यह उन्नत इंजन मिसाइल को अधिक गति और मारक क्षमता प्रदान करता है जिससे यह दुश्मन के विमानों या मिसाइलों को आसानी से रोक सकती है। 

मारक क्षमता एवं प्रदर्शन

  • रेंज एवं ऊंचाई: यह मिसाइल 30 किलोमीटर की दूरी और 18 किलोमीटर तक की ऊंचाई पर उड़ रहे लक्ष्यों को भेदने करने में सक्षम है।
  • बहु-लक्ष्य भेदन क्षमता: आकाश-एनजी एक साथ 10 अलग-अलग लक्ष्यों को ट्रैक और निशाना बना सकती है। यह प्रति 10 सेकंड में एक मिसाइल दागने की क्षमता रखती है।
  • अचूक परिशुद्धता: यह उच्च गति से आ रहे, कम ऊंचाई वाले या बहुत अधिक ऊंचाई वाले लक्ष्यों को सटीक पहचान कर उन पर हमला करने में सक्षम है। 

तैनाती एवं रणनीतिक महत्व

  • आकाश-एनजी प्रणाली का उपयोग मोबाइल (वाहनों पर लदे) और फिक्स्ड (स्थिर) दोनों तरह के इंस्टॉलेशन में किया जा सकता है। 
  • यह मिसाइल 2014-15 से सेवा दे रही मूल आकाश मिसाइल प्रणाली की जगह लेगी, जो पहले से ही भारतीय सेना और वायु सेना का हिस्सा है। इस नई प्रणाली के आने से भारतीय आकाश अब पहले से कहीं अधिक सुरक्षित होगा। 
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR