New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Diwali Special Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 22nd Oct. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Diwali Special Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 22nd Oct. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

अमित शाह ने अपनाया ज़ोहो मेल, स्वदेशी तकनीक को दिया समर्थन

चर्चा में क्यों ?

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 8 अक्टूबर, 2025 को अपना आधिकारिक ईमेल ज़ोहो मेल पर स्थानांतरित करने की घोषणा की। 
  • यह कदम भारत की स्वदेशी तकनीक को समर्थन देने और डिजिटल संप्रभुता को बढ़ावा देने के प्रयास का प्रतीक है।
  • अमित शाह ने अपनी नई ईमेल आईडी amitshah.bjp@zohomail.in सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर साझा की और लोगों से अपने रिकॉर्ड अपडेट करने का आग्रह किया।

ज़ोहो मेल क्यों चुना गया ?

  • ज़ोहो मेल, चेन्नई स्थित ज़ोहो कॉर्पोरेशन का हिस्सा है, जो गोपनीयता-केंद्रित और विज्ञापन-मुक्त उत्पादकता उपकरण प्रदान करता है।
  • इस निर्णय से संकेत मिलता है कि सरकार:
    • स्वदेशी प्लेटफार्मों को समर्थन दे रही है।
    • गूगल वर्कस्पेस और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस जैसे विदेशी सॉफ्टवेयर की जगह धीरे-धीरे स्वदेशी विकल्प अपनाना चाहती है।
    • संवेदनशील सरकारी संचार में डिजिटल संप्रभुता को प्राथमिकता दे रही है।

ज़ोहो और उद्योग जगत की प्रतिक्रिया

  • ज़ोहो के सह-संस्थापक श्रीधर वेम्बू ने शाह के कदम को "भारतीय इंजीनियरों के लिए गर्व का क्षण" बताया।
  • उन्होंने ज़ोहो की 20 वर्षों की विकास प्रतिबद्धता और भारत की तकनीकी क्षमता में विश्वास को इस सफलता का कारण बताया।

व्यापक नीतिगत संदर्भ: आत्मनिर्भर डिजिटल इंडिया

  • यह कदम अमेरिका-भारत व्यापार तनाव के बीच आया है, जिसमें कुछ भारतीय निर्यातों पर 50% तक का टैरिफ शामिल है।
  • भारत इस अवसर का उपयोग आत्मनिर्भर भारत पहल को मजबूत करने के लिए कर रहा है, खासकर रणनीतिक डिजिटल क्षेत्रों में।
  • उद्देश्य:
    • विदेशी तकनीकी प्रदाताओं पर निर्भरता कम करना।
    • सुरक्षित सरकारी संचार अवसंरचना।
    • भारत के तकनीकी पारिस्थितिकी तंत्र में नवाचार और निवेश को प्रोत्साहित करना।
    • डेटा गोपनीयता और राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता देने वाले प्लेटफ़ॉर्म बनाना।

ज़ोहो कॉर्पोरेशन की स्थापना

  • स्थापना: वर्ष -1996 (एडवेंटनेट इंक के रूप में), चेन्नई के एक छोटे अपार्टमेंट में
  • सह-संस्थापक: श्रीधर वेम्बू और टोनी थॉमस
  • 2009 में नाम बदलकर: ज़ोहो कॉर्पोरेशन

प्रश्न :-हाल ही में अमित शाह ने अपना आधिकारिक ईमेल किस प्लेटफ़ॉर्म पर स्थानांतरित किया ?

(a) गूगल वर्कस्पेस

(b) माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक

(c) ज़ोहो मेल

(d) याहू मेल

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X