हाल ही में, यात्रियों की सुरक्षा और सेवाओं के वितरण में सुधार के लिए भारतीय रेलवे ने विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर ‘एएससी अर्जुन’ नामक ह्यूमनॉइड रोबोट को तैनात किया है। यह ह्यूमनॉइड रोबोट विशेष तौर पर यात्रियों की आवाजाही के सबसे व्यस्त समय के दौरान स्टेशन संचालन में सहायता के लिए आर.पी.एफ. कर्मियों के साथ मिलकर काम करेगा।

ह्यूमनॉइड रोबोट के बारे में
- यह ह्यूमनॉइड रोबोट फेस रिकग्निशन सिस्टम (FRS) के ज़रिए घुसपैठ का पता लगाने, एआई-आधारित भीड़ निगरानी और आर.पी.एफ. नियंत्रण कक्षों को वास्तविक समय में अलर्ट भेजने में सक्षम है।
- यह अंग्रेजी, हिंदी एवं तेलुगु में स्वचालित सार्वजनिक घोषणाएं कर सकता है जिससे यात्रियों को मदद मिलती है और सुरक्षा संबंधी मामलों में जागरूकता भी बढ़ती है।
- पूर्वनिर्धारित मार्गों पर आंशिक रुप से-स्वायत्त नेविगेशन और बाधाओं से बचने की क्षमता के साथ एएससी अर्जुन चौबीसों घंटे प्लेटफार्मों पर गश्त कर सकता है जिससे प्रभावी निगरानी में सहायता मिलती है और मानव संसाधन का अधिकतम उपयोग होता है।
- आपातकालीन स्थितियों में वक्त पर प्रतिक्रिया देने के लिए रोबोट में आग व धुएँ का पता लगाने वाली प्रणालियां भी हैं।
- यात्रियों के साथ सहज संपर्क को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया एएससी अर्जुन यात्रियों के लिए नमस्ते और आर.पी.एफ. कर्मियों के लिए सलामी जैसे मित्रतापूर्ण संकेत भी देता है। साथ ही, सूचना एवं सहायता के लिए एक उपयोग में आसान इंटरफ़ेस भी प्रदान करता है।
- वस्तुतः भारतीय रेलवे पूरे देश में एक सुरक्षित और यात्री-अनुकूल रेलवे वातावरण बनाने के लिए प्रौद्योगिकी व स्वदेशी नवाचार का लाभ उठाने पर लगातार ध्यान केंद्रित कर रहा है।