New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 22nd August, 3:00 PM Independence Day Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 15th Aug 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 24th August, 5:30 PM Independence Day Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 15th Aug 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 22nd August, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 24th August, 5:30 PM

बैंक ऑफ बड़ौदा ने बॉब ई पे ऐप की शुरुआत की

 चर्चा में क्यों ?

  • बैंक ऑफ बड़ौदा ने डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अपने बॉब ई पे ऐप पर अंतरराष्ट्रीय यूपीआई सुविधाओं की शुरुआत की है। 
  • यह सुविधा भारतीय और एनआरआई उपयोगकर्ताओं के लिए सीमा-पार भुगतान और रियल-टाइम आवक प्रेषण को संभव बनाती है। 
  • इससे बैंक उन पहले सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में शामिल हो गया है जो वैश्विक यूपीआई पारिस्थितिकी तंत्र के साथ सीधे जुड़ रहे हैं।


बॉब ई पे में नया क्या है – 

  • यूपीआई ग्लोबल एक्सेप्टेंस: उपयोगकर्ता अब अंतरराष्ट्रीय व्यापारियों को क्यूआर कोड स्कैन करके भुगतान कर सकते हैं। यह सुविधा वर्तमान में आठ देशों में उपलब्ध है:
    • मॉरीशस, सिंगापुर, यूएई, अमेरिका, फ्रांस, श्रीलंका, नेपाल और भूटान।
  • फॉरेन इनवर्ड रेमिटेंस: सिंगापुर से भारतीय खाताधारकों को वास्तविक समय में धन हस्तांतरण की सुविधा।
  • एनआरआई यूपीआई एक्सेस: एनआरई/एनआरओ खाते रखने वाले एनआरआई अब भारत आने पर बॉब ई पे ऐप से अपने खातों को लिंक कर सकते हैं।

मुख्य विशेषताएँ और लाभ

  • अंतरराष्ट्रीय भुगतान की पारदर्शिता:
    • ऐप लेन-देन राशि, विनिमय दर और शुल्क स्पष्ट रूप से दिखाता है।
    • उपयोगकर्ता स्थानीय मुद्रा और भारतीय रुपये दोनों में भुगतान देख सकते हैं।
  • सिंगापुर से वास्तविक समय धन हस्तांतरण:
    • सिंगापुर में प्रेषक सीधे UPI आईडी दर्ज करके भारत में राशि भेज सकते हैं।
    • लेनदेन 24×7 रियल टाइम में संसाधित होता है।
    • प्राप्तकर्ता के खाते में राशि भारतीय रुपये में सीधे जमा होती है।
  • एनआरआई ग्राहकों के लिए विशेष सुविधा:
    • एनआरआई अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके यूपीआई भुगतान भेज और प्राप्त कर सकते हैं।
    • पीयर-टू-पीयर ट्रांसफर और मर्चेंट ट्रांजेक्शन दोनों के लिए उपलब्ध।
  • लेन-देन की सीमाएँ:
    • अंतरराष्ट्रीय यूपीआई लेन-देन के लिए सीमा: प्रति लेनदेन और प्रति दिन ₹1,00,000
    • इससे वित्तीय सुरक्षा और प्लेटफ़ॉर्म पर एकरूपता बनी रहती है।

उपयोगकर्ता अनुभव और उपलब्धता

  • बॉब ई पे ऐप के 13 लाख से अधिक पंजीकृत उपयोगकर्ता हैं।
  • ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है।
  • मौजूदा उपयोगकर्ता सेटिंग्स के माध्यम से सीधे अंतरराष्ट्रीय यूपीआई सेवाओं को सक्रिय कर सकते हैं।
  • यह फीचर घरेलू भुगतान उपकरण को एक वैश्विक डिजिटल लेन-देन प्लेटफ़ॉर्म में बदल देता है।

महत्व और भविष्य में प्रभाव

  • भारतीय निवासियों और एनआरआई उपयोगकर्ताओं के लिए तेज़, सुरक्षित और सरल अंतरराष्ट्रीय भुगतान
  • प्रवासी भारतीयों के लिए पारिवारिक और वित्तीय लेनदेन में सुविधा और ट्रैकिंग की आसान व्यवस्था
  • यह कदम वैश्विक यूपीआई पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने और डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में भारत की नेतृत्व क्षमता को मजबूत करने की दिशा में है।
  • भविष्य में अन्य देशों में विस्तार के माध्यम से भारत को डिजिटल भुगतान का वैश्विक केंद्र बनाने की संभावना

प्रश्न :-बैंक ऑफ बड़ौदा ने वैश्विक यूपीआई सेवाएँ किस प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से शुरू की हैं ?

(a) नेट बैंकिंग

(b) बॉब ई पे ऐप

(c) मोबाइल बैंकिंग SMS

(d) पेमेंट्स बैंक

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X