New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Gandhi Jayanti Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th Oct. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Gandhi Jayanti Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th Oct. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

ब्रोमिज्म : एक दुर्लभ एवं गंभीर विषाक्तता

(प्रारंभिक परीक्षा: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी)

संदर्भ

अमेरिकी मेडिकल जर्नल के अनुसार, 60 वर्षीय एक व्यक्ति ने टेबल सॉल्ट को अपने आहार से हटाने के लिए ChatGPT से सलाह ली और सोडियम क्लोराइड के स्थान पर सोडियम ब्रोमाइड का उपभोग किया, जिसके बाद उसे एक दुर्लभ स्थिति ‘ब्रोमिज्म’ (Bromism) का सामना करना पड़ा।

क्या है ब्रोमिज्म

  • ब्रोमिज्म को ब्रोमाइड विषाक्तता (Bromide Toxicity) भी कहा जाता है। यह एक ऐसी स्थिति है जो ब्रोमाइड या ब्रोमीन रसायन के अत्यधिक और लंबे समय तक संपर्क में रहने से होती है।
  • यह एक ‘टॉक्सिड्रोम’ है, अर्थात विषाक्त पदार्थों के संचय के कारण होने वाला सिंड्रोम।
  • 1970 और 1980 के दशक में अमेरिका में ओवर-द-काउंटर (OTC) दवाओं से ब्रोमाइड को हटाए जाने के बाद इसके मामले काफी कम हो गए थे।

ब्रोमिज्म का कारण

  • पहले दवाओं में इस्तेमाल होने वाले सोडियम ब्रोमाइड जैसे ब्रोमाइड यौगिकों का लंबे समय तक उपयोग
  • 19वीं एवं 20वीं सदी में ब्रोमाइड का उपयोग सेडेटिव्स और ओवर-द-काउंटर (OTC) दवाओं में सामान्य था।
  • आहार या दवाओं के माध्यम से ब्रोमाइड का अनुचित या अत्यधिक सेवन

ब्रोमिज्म का लक्षण

  • न्यूरोलॉजिकल : स्मृति हानि, सोचने में कठिनाई, मांसपेशियों में समन्वय की कमी
  • मनोरोग संबंधी : साइकोसिस, उत्तेजना, उन्माद (Mania), भ्रम (Delusions)
  • पाचन संबंधी : पेट से जुड़ी समस्याएँ 

शरीर पर प्रभाव

  • ब्रोमाइड का संचय शरीर में विषाक्तता पैदा करता है जो मस्तिष्क एवं तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है।
  • यह मांसपेशियों, पाचन तंत्र एवं मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।
  • लंबे समय तक ब्रोमिज्म के कारण गंभीर स्वास्थ्य समस्याएँ हो सकती हैं।

उपचार

  • ब्रोमाइड के सेवन को तुरंत बंद करना
  • शरीर से ब्रोमाइड को निकालने के लिए चिकित्सीय हस्तक्षेप, जैसे- IV फ्लूइड्स या डायलिसिस (गंभीर मामलों में)
  • लक्षणों के आधार पर न्यूरोलॉजिकल या मनोरोग संबंधी उपचार

ब्रोमीन: वैज्ञानिक नाम, गुण, आवर्त सारणी में स्थान और उपयोग

वैज्ञानिक नाम

  • ब्रोमीन का वैज्ञानिक नाम ‘Bromine’ है और इसका रासायनिक प्रतीक Br है। 
  • इसका नाम ग्रीक शब्द ‘ब्रोमोस’ से लिया गया है, जिसका अर्थ है ‘दुर्गंध’, क्योंकि इसकी गंध तीखी एवं अप्रिय होती है।

आवर्त सारणी में स्थान

  • ब्रोमीन आवर्त सारणी में हैलोजन समूह (ग्रुप 17) का सदस्य है और तीसरे पीरियड में स्थित है। 
  • इसका परमाणु क्रमांक 35 और परमाणु द्रव्यमान लगभग 79.904 u है। 
  • यह फ्लोरीन, क्लोरीन, आयोडीन एवं ऐस्टाटीन के साथ हैलोजन परिवार का हिस्सा है।

भौतिक गुण

  • रंग और अवस्था: ब्रोमीन गहरे लाल-भूरे रंग का तरल पदार्थ है जो सामान्य तापमान पर तरल अवस्था में पाया जाने वाला एकमात्र गैर-धात्विक तत्व है।
  • गंध: इसकी गंध तीखी और जलन पैदा करने वाली होती है।
  • घनत्व: इसका घनत्व लगभग 3.1 g/cm³ है।
  • क्वथनांक और गलनांक: इसका क्वथनांक 58.8°C और गलनांक -7.2°C है।

रासायनिक गुण

  • ब्रोमीन अत्यधिक अभिक्रियाशील तत्व है, जो हैलोजनों की विशेषता है। यह धातुओं और अधातुओं दोनों के साथ अभिक्रिया करता है।
  • यह ऑक्सीकारक (Oxidizing Agent) के रूप में कार्य करता है किंतु फ्लोरीन एवं क्लोरीन की तुलना में कम शक्तिशाली होता है।
  • यह पानी में आंशिक रूप से घुलनशील है, जिससे ‘ब्रोमीन जल’ बनता है, जोकि ऑक्सीकारक के रूप में उपयोगी है।

औद्योगिक उपयोग

  • ब्रोमीन का उपयोग ज्वाला-रोधी पदार्थों (Flame Retardants) के निर्माण में किया जाता है जो इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, कपड़ों एवं फर्नीचर में आग से सुरक्षा प्रदान करते हैं।
  • इसका उपयोग कीटनाशकों और कृषि रसायनों के उत्पादन में होता है। पेट्रोल में एथिलीन डाइब्रोमाइड के रूप में उपयोग किया जाता था। हालाँकि, अब इसका उपयोग कम हो गया है।

चिकित्सा एवं रसायन विज्ञान

  • ब्रोमीन यौगिकों का उपयोग दवाइयों और संवेदनाहारी (Anesthetics) के निर्माण में होता है।
  • फोटोग्राफी में सिल्वर ब्रोमाइड का उपयोग फोटोग्राफिक फिल्मों के लिए किया जाता है।
  • ब्रोमीन का उपयोग जल शुद्धिकरण में, विशेष रूप से स्विमिंग पूल और स्पा में कीटाणुनाशक के रूप में किया जाता है। 
  • यह रंगों और रासायनिक संश्लेषण में भी महत्वपूर्ण है।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X