New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM Republic Day offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 28th Jan., 2026 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM Republic Day offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 28th Jan., 2026 GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM

ECINET

हाल ही में, भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र एवं चुनाव प्रबंधन सम्मेलन (IICDEM) 2026 में चुनाव संबंधी सभी सूचनाओं और सेवाओं के लिए अपने एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म ECINET को लॉन्च किया। 

ECINET के बारे में 

  • ECINET दुनिया का सबसे बड़ा चुनावी सेवा मंच है जो भारत के सबसे बड़े लोकतंत्र की सभी चुनावी सेवाओं को एक सहज अनुभव में एकीकृत करता है। 
  • यह भारत निर्वाचन आयोग के 40 से अधिक ऐप्स एवं पोर्टल्स को शामिल करता है।
  • यह मंच भारत के संविधान, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 व 1951, मतदाता पंजीकरण नियम, 1960 और चुनाव संचालन नियम, 1961 के पूर्ण अनुपालन में विकसित किया गया है।

कार्य प्रणाली 

  • ECINET नागरिकों, उम्मीदवारों, राजनीतिक दलों व चुनाव अधिकारियों को जोड़ता है और मतदाता पंजीकरण, मतदाता सूची खोज, अपने आवेदन को ट्रैक करना, अपने उम्मीदवार को जानना, चुनाव अधिकारियों से जुड़ना, बीएलओ के साथ कॉल बुक करना, ई-ईपीआईसी डाउनलोड, मतदान प्रवृत्ति, शिकायत निवारण आदि जैसी प्रमुख सेवाओं को एक सुरक्षित मंच पर लाता है।

महत्त्व 

  • वर्ष 2025 के बिहार विधानसभा चुनावों और विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान बीटा संस्करण का सफल परीक्षण किया गया, जिससे चुनाव आयोग को नागरिकों को बेहतर चुनावी सेवाएँ प्रदान करने और एक बटन के क्लिक पर चुनाव संबंधी सभी जानकारी उपलब्ध कराने में मदद मिली। लॉन्च से पहले, प्लेटफॉर्म को अंतिम रूप देने से पहले नागरिकों से सुझाव मांगे गए थे।
  • बीटा संस्करण के बाद से ECINET ने अब तक 10 करोड़ से अधिक पंजीकरण प्रपत्रों को संसाधित किया है अर्थात प्रतिदिन औसतन 2.7 लाख प्रपत्र। 
  • इस प्लेटफॉर्म पर 11 लाख से अधिक बूथ स्तरीय अधिकारी (BLO) पंजीकृत हैं। 
  • एस.आई.आर. के दौरान अब तक इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से 150 करोड़ से अधिक दस्तावेजों का डिजिटलीकरण किया जा चुका है। 
  • ECINET जमीनी स्तर के अधिकारियों की निगरानी के लिए एक सुगम तंत्र भी प्रदान करता है। 
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR