New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM September Mid Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 22nd Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM September Mid Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 22nd Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

फ्रंटियर 50 पहल

चर्चा में क्यों ?

  • हाल ही में नीति आयोग ने प्रौद्योगिकी को जमीनी स्तर पर अपनाने और को बढ़ावा देने के लिए फ्रंटियर 50 पहल शुरू की है।

फ्रंटियर 50 पहल 

  • इसके तहत 50 आकांक्षी जिलों/ब्लॉकों में फ्रंटियर तकनीकों (frontier technologies) जैसे कि AI, ड्रोन, ब्लॉकचेन आदि को लागू किया जाएगा।
  • इसका उद्देश्य इन जिलों/खण्डों में विकास की दर बढ़ाने, सरकारी सेवाओं की पहुंच व गुणवत्ता सुधारने, और नागरिकों के कल्याण को बेहतर बनाना है 
  • इसे नीति आयोग द्वारा अपने फ्रंटियर टेक हब के तहत लॉन्च किया गया।

नीति फ्रंटियर टेक हब 

  • इसकी स्थापना बड़े प्रौद्योगिकी बदलावों का पूर्वानुमान लगाने तथा समावेशी विकास, आपूर्ति श्रृंखला लचीलापन और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अपनी क्षमता को बढ़ाने के लिए की गई है।
  • इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि भविष्य की तकनीकों जैसे कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), क्वांटम, बायोटेक्नोलॉजी आदि के क्षेत्र में भारत की तैयारी को बढ़ाया जाए और उन्हें सामाजिक व आर्थिक विकास के लिए प्रभावी रूप से उपयोग किया जाए।
  • यह अग्रणी प्रौद्योगिकियों - जैसे कि एआई, क्वांटम और जैव प्रौद्योगिकी - का आकलन करने के लिए सरकार, उद्योग और शिक्षा जगत के अग्रणी विशेषज्ञों को एक साथ लाता है।

प्रश्न  -  हाल ही में फ्रंटियर 50 पहल की शुरुआत किसके द्वारा की गई ?

(a) वित्त आयोग 

(b) गृह मंत्रालय 

(c) रक्षा मंत्रालय

(d) नीति आयोग

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X