हाल ही में नीति आयोग ने प्रौद्योगिकी को जमीनी स्तर पर अपनाने और को बढ़ावा देने के लिए फ्रंटियर 50 पहल शुरू की है।
फ्रंटियर 50 पहल
इसके तहत 50 आकांक्षी जिलों/ब्लॉकों में फ्रंटियर तकनीकों (frontier technologies) जैसे कि AI, ड्रोन, ब्लॉकचेन आदि को लागू किया जाएगा।
इसका उद्देश्य इन जिलों/खण्डों में विकास की दर बढ़ाने, सरकारी सेवाओं की पहुंच व गुणवत्ता सुधारने, और नागरिकों के कल्याण को बेहतर बनाना है
इसे नीति आयोग द्वारा अपने फ्रंटियर टेक हब के तहत लॉन्च किया गया।
नीति फ्रंटियर टेक हब
इसकी स्थापना बड़े प्रौद्योगिकी बदलावों का पूर्वानुमान लगाने तथा समावेशी विकास, आपूर्ति श्रृंखला लचीलापन और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अपनी क्षमता को बढ़ाने के लिए की गई है।
इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि भविष्य की तकनीकों जैसे कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), क्वांटम, बायोटेक्नोलॉजी आदि के क्षेत्र में भारत की तैयारी को बढ़ाया जाए और उन्हें सामाजिक व आर्थिक विकास के लिए प्रभावी रूप से उपयोग किया जाए।
यह अग्रणी प्रौद्योगिकियों - जैसे कि एआई, क्वांटम और जैव प्रौद्योगिकी - का आकलन करने के लिए सरकार, उद्योग और शिक्षा जगत के अग्रणी विशेषज्ञों को एक साथ लाता है।
प्रश्न - हाल ही में फ्रंटियर 50 पहल की शुरुआत किसके द्वारा की गई ?