New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM July Exclusive Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 14th July 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 14th July, 8:30 AM July Exclusive Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 14th July 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 14th July, 8:30 AM

वैश्विक प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन

चर्चा में क्यों ?

  • 10 अप्रैल 2025 को विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने नई दिल्ली में तीन दिवसीय वैश्विक प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन (Global Technology Summit – GTS) के 9वें संस्करण का उद्घाटन किया।
  • यह सम्मेलन 10 से 12 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है।
  • विषय:- “संभावना (Possibility)”
  • उद्देश्य: प्रौद्योगिकी और भू-राजनीति के संगम पर संवाद
  • यह सम्मेलन भारत सरकार के नीति-निर्माताओं, वैश्विक उद्योग जगत, शिक्षाविदों और सिविल सोसाइटी को प्रौद्योगिकी के बदलते स्वरूप और वैश्विक भू-राजनीति पर इसके प्रभाव पर चर्चा करने का मंच प्रदान करता है।
  • सम्मेलन का उद्देश्य एक ऐसा नया जुड़ाव ढांचा (framework of engagement) तैयार करना है, जो तकनीकी नवाचार को बिना बाधित किए, सभी हितधारकों की चिंताओं और प्राथमिकताओं को संबोधित कर सके।
  • इस वर्ष सम्मेलन में यह विश्लेषण किया जा रहा है कि कैसे उभरती प्रौद्योगिकियां:
    • समावेशी विकास (Inclusive Growth),
    • डिजिटल गवर्नेंस (Digital Governance),
    • और सीमा-पार तकनीकी साझेदारियों (Cross-border Tech Partnerships)को सशक्त कर सकती हैं।

आयोजक संस्थान

  • भारत का विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs)और कार्नेगी इंडिया (Carnegie India) — एक प्रमुख थिंक टैंक — द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
  • यह शिखर सम्मेलन एक वार्षिक संवाद (Annual Dialogue) है, जिसकी शुरुआत वर्ष 2016 में हुई थी।

वैश्विक भागीदारी

सम्मेलन में 40 देशों के 150 से अधिक वक्ता भाग ले रहे हैं, जिनमें प्रमुख देश हैं:
अमेरिका ,ऑस्ट्रेलिया , फ्रांस ,जर्मनी , जापान , यूएई ,नीदरलैंड , नाइजीरिया ,ब्राजील , फिलीपींस , यूनाइटेड किंगडम ,यूरोपीय संघ

ये विशेषज्ञ निम्नलिखित विषयों पर संवाद करेंगे:

  • कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) शासकीय ढांचे
  • साइबर सुरक्षा (Cybersecurity)
  • डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर
  • डेटा सुरक्षा और गोपनीयता
  • अंतरिक्ष सुरक्षा (Space Security)
  • वैश्विक दक्षिण में तकनीकी सहयोग

कार्नेगी इंडिया:

  • कार्नेगी इंडिया एक स्वतंत्र, गैर-सरकारी और गैर-लाभकारी नीति अनुसंधान संस्था है, जिसकी स्थापना वर्ष 2016 में की गई थी।
    यह अमेरिका के प्रमुख थिंक टैंक — Carnegie Endowment for International Peace की भारतीय शाखा है।
  • मुख्यालय: नई दिल्ली
  • इसके प्रमुख अनुसंधान क्षेत्र:
    • भारत की राजनीतिक-आर्थिक सुधार प्रक्रिया
    • विदेश और सुरक्षा नीति
    • नवाचार और प्रौद्योगिकी का भारत के आंतरिक व वैश्विक भूमिका में योगदान

प्रश्न  - वैश्विक प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ हो रहा है ?

(a) हैदराबाद 

(b) कोलकाता

(c) चेन्नई 

(d) नई दिल्ली 

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR