New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Teachers Day Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Teachers Day Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 6th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

हवाई का किलाउआ ज्वालामुखी फटा, दिसंबर से 32वीं बार विस्फोट

चर्चा में क्यों ?

हाल ही में किलाउआ ज्वालामुखी फिर से फटा। यह दिसंबर 2024 के बाद से इसका 32वाँ विस्फोट है।

प्रमुख बिंदु

  • विस्फोट के दौरान ज्वालामुखी ने अपने शिखर क्रेटर से लगभग 100 मीटर ऊपर लावा फेंका, जिससे इसकी सक्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

प्रभाव और सुरक्षा:

  • वर्तमान विस्फोट में लावा पूरी तरह किलाउआ ज्वालामुखी राष्ट्रीय उद्यान के भीतर शिखर क्रेटर में ही सीमित है, जिससे आस-पास के घरों और इमारतों को कोई खतरा नहीं है। 
  • स्थानीय प्रशासन ने हालांकि आगाह किया है कि ज्वालामुखी की लगातार सक्रियता के कारण पर्यटकों और वन्यजीवों की सुरक्षा पर ध्यान देना आवश्यक है।

स्थिति:

  • किलाउआ ज्वालामुखी हवाई द्वीप पर स्थित है।
  • हवाई राज्य के सबसे बड़े शहर होनोलूलू से लगभग 320 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है। 
  • यह ज्वालामुखी हवाई द्वीप के प्राकृतिक परिदृश्य और पारिस्थितिकी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

वैज्ञानिक और पर्यावरणीय महत्व:

  • किलाउआ का लगातार सक्रिय रहना ज्वालामुखी विज्ञान, भूविज्ञान और पर्यावरण अध्ययन के लिए महत्वपूर्ण है। 
  • इसके विस्फोटों से निकलने वाला लावा न केवल भूवैज्ञानिक संरचनाओं को बदलता है, बल्कि स्थानीय पारिस्थितिकी और वन्यजीवों पर भी प्रभाव डालता है।

हवाई द्वीप के बारे में

  • हवाई द्वीप, जिसे अक्सर "बिग आइलैंड" के नाम से भी जाना जाता है।
  • यह हवाई द्वीपसमूह का सबसे बड़ा द्वीप है। 
  • यह प्रशांत महासागर में स्थित है और हवाई राज्य का एक प्रमुख हिस्सा है।

भौगोलिक स्थिति

  • हवाई द्वीप समूचे हवाई द्वीपसमूह का सबसे दक्षिणी और सबसे बड़ा द्वीप है।
  • यह आकार में लगभग 10,432 वर्ग किलोमीटर है, जो पूरे हवाई राज्य का लगभग आधा क्षेत्रफल है।
  • हवाई द्वीप का सबसे बड़ा शहर हिलो (Hilo) और दूसरा प्रमुख शहर कौन (Kona) है।
  • यह द्वीप होनोलूलू (ओआहू द्वीप पर) से लगभग 320 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है।

प्राकृतिक विशेषताएँ

  • हवाई द्वीप में कई ज्वालामुखी स्थित हैं, जिनमें से सबसे प्रसिद्ध हैं:
    • मौना लोआ : दुनिया का सबसे बड़ा ज्वालामुखी और हाल ही में सक्रिय।
    • किलाउआ  : दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक।
    • मौना की : यह ज्वालामुखी अब निष्क्रिय है और इसके शिखर पर खगोलीय वेधशालाएँ हैं।
  • द्वीप का भूगोल ज्वालामुखीय गतिविधियों और लावा प्रवाह से लगातार बदलता रहता है।
  • यहां की जलवायु विविध है - हिलो क्षेत्र में वर्षा अधिक होती है जबकि कोना क्षेत्र अपेक्षाकृत शुष्क है।

पर्यावरण और जैव विविधता

  • हवाई द्वीप में उष्णकटिबंधीय वर्षावन, ज्वालामुखीय मैदान, समुद्री तट और पर्वतीय क्षेत्र पाए जाते हैं।
  • द्वीप पर कई अद्वितीय वनस्पति और जीव-जंतु हैं जो केवल इसी द्वीप पर पाए जाते हैं।
  • हवाई ज्वालामुखी राष्ट्रीय उद्यान, किलाउआ और मौना लोआ सहित कई संरक्षित क्षेत्रों को समेटता है।

प्रश्न. किलाउआ ज्वालामुखी कहाँ स्थित है ?

(a) ओआहू द्वीप

(b) माउई द्वीप

(c) हवाई द्वीप

(d) काउई द्वीप

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X