New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

VOC बंदरगाह पर भारत की पहली बंदरगाह-आधारित हरित हाइड्रोजन परियोजना  

चर्चा में क्यों?

  • हाल ही में केंद्रीय पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने तमिलनाडु के VOC बंदरगाह, तूतीकोरिन पर भारत की पहली बंदरगाह-आधारित हरित हाइड्रोजन पायलट परियोजना का उद्घाटन किया।
  • इस अवसर पर उन्होंने हरित मेथनॉल बंकरिंग सुविधा की आधारशिला भी रखी।

VOC-Port

परियोजना की प्रमुख बातें

  • VOC बंदरगाह (VO Chidambaranar Port)
    • तमिलनाडु के तूतीकोरिन में स्थित।
    • इसका नाम स्वतंत्रता सेनानी वी. ओ. चिदंबरनार के नाम पर रखा गया है।
  • हरित हाइड्रोजन पायलट परियोजना
    • यह भारत की पहली पोर्ट-बेस्ड ग्रीन हाइड्रोजन परियोजना है।
    • इसका उद्देश्य स्वच्छ ईंधन उत्पादन और कार्बन उत्सर्जन में कमी करना है।
  • हरित मेथनॉल बंकरिंग सुविधा
    • समुद्री परिवहन में ग्रीन ट्रांज़िशन को बढ़ावा देगी।
    • शिपिंग उद्योग के लिए वैकल्पिक ईंधन आपूर्ति की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
  • ₹150 करोड़ से अधिक की परियोजनाएँ
    • सौर ऊर्जा परियोजना
    • पवन ऊर्जा परियोजना
    • मल्टी-कार्गो बर्थ का विकास
    • सड़क अवसंरचना
    • समुद्री विरासत संग्रहालय

ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संदर्भ

  • उद्घाटन समारोह के अवसर पर सर्बानंद सोनोवाल ने स्वतंत्रता सेनानी वी.ओ. चिदंबरनार को उनकी 154वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी।
  • वी.ओ. चिदंबरनार को काप्पलोट्टिया तमिऴन” (जहाज़ चलाने वाले तमिल) के नाम से जाना जाता है और वे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक महान नेता थे।

भारत के लिए महत्व

  • ऊर्जा क्षेत्र में - हरित हाइड्रोजन उत्पादन से भारत को स्वच्छ और आत्मनिर्भर ऊर्जा स्रोत मिलेगा।
  • पर्यावरणीय दृष्टिकोण से - यह परियोजना कार्बन उत्सर्जन घटाने और सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगी।
  • समुद्री परिवहन में - ग्रीन मेथनॉल और हाइड्रोजन का प्रयोग भारत को ग्रीन शिपिंग हब बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
  • स्थानीय विकास - तमिलनाडु के तूतीकोरिन और VOC पोर्ट को नई औद्योगिक एवं आर्थिक संभावनाएँ प्राप्त होंगी।

प्रश्न. हाल ही में भारत की पहली बंदरगाह-आधारित हरित हाइड्रोजन पायलट परियोजना का उद्घाटन कहाँ किया गया?

(a) कोच्चि पोर्ट

(b) मुंबई पोर्ट

(c) VOC बंदरगाह, तूतीकोरिन

(d) कांडला पोर्ट

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X