New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM September Mid Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 22nd Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM September Mid Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 22nd Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

IRDAI ने "बीमा सुगम" डिजिटल बीमा बाज़ार का शुभारंभ किया

चर्चा में क्यों ?

  • भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने "बीमा सुगम" नामक एकीकृत डिजिटल बीमा प्लेटफ़ॉर्म का अनावरण किया है। 
  • यह पोर्टल जीवन, स्वास्थ्य, मोटर, यात्रा और सामान्य बीमा उत्पादों के लिए एक वन-स्टॉप डिजिटल मार्केटप्लेस होगा। 
  • इसे बीमा सुगम इंडिया फेडरेशन (BSIF) संचालित करेगा और दिसंबर 2025 तक इसके सभी लेन-देन संबंधी कार्य पूरी तरह सक्रिय हो जाएंगे।

बीमा सुगम क्या है ?

  • एकीकृत प्लेटफ़ॉर्म: एक ऐसा डिजिटल इंटरफ़ेस जहां ग्राहक विभिन्न बीमा कंपनियों की नीतियों की तुलना कर सकते हैं।
  • सेवाएँ: पॉलिसी खरीदना, नवीनीकरण करना, दावा करना और बीमा प्रबंधन करना।
  • कवरेज: जीवन, स्वास्थ्य, मोटर, यात्रा, संपत्ति, कृषि और सामान्य बीमा – सब एक ही छत के नीचे।
  • भागीदार: बीमाकर्ता, एजेंट, बैंक, दलाल, एग्रीगेटर और पॉलिसीधारक – सभी इस प्लेटफ़ॉर्म से जुड़े होंगे।

चरणबद्ध कार्यान्वयन

  • शुरुआत में "बीमा सुगम" एक सूचना और मार्गदर्शन केंद्र की तरह कार्य करेगा। 
  • धीरे-धीरे बीमा कंपनियों का एकीकरण बढ़ेगा और इसके बाद पॉलिसी नवीनीकरण, दावे और लेन-देन संबंधी सेवाएँ जोड़ी जाएंगी। 
  • इसमें सुरक्षा, अनुपालन और मापनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

उद्देश्य

  • बीमा तक जन-सुलभ पहुँच सुनिश्चित करना।
  • बीमा प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और विश्वास को बढ़ावा देना।
  • सेवा प्रदान करने में घर्षण और देरी को कम करना
  • "2047 तक सभी के लिए बीमा" और विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को पूरा करना।

सामरिक महत्व

  • डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना (DPI): बीमा सुगम भारत के डिजिटल परिवर्तन का एक अहम हिस्सा है।
  • पहुंच और प्रवेश: ग्रामीण और वंचित वर्गों तक बीमा की पहुँच आसान होगी।
  • लागत में कमी: नवीनीकरण, दावे और पॉलिसी प्रबंधन की प्रक्रियाओं को सरल बनाकर बीमा सस्ता और कुशल बनेगा।
  • विनियामक लाभ: यह मानकीकरण, जवाबदेही और बेहतर सेवाओं को सुनिश्चित करने में IRDAI के नियामक लक्ष्यों से जुड़ा है।

स्थैतिक तथ्य

  • प्लेटफ़ॉर्म का नाम: बीमा सुगम
  • नियामक संस्था: IRDAI (भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण)
  • परिचालन निकाय: बीमा सुगम इंडिया फेडरेशन (BSIF)
  • पूर्ण लेन-देन संचालन की अपेक्षित तिथि: दिसंबर 2025

प्रश्न. बीमा सुगम किस डिजिटल पहल का हिस्सा है ?

(a) डिजिटल इंडिया

(b) डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना (DPI) 

(c) Make in India

(d) Startup India

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X