New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 22nd August, 3:00 PM August End Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 29th Aug 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 24th August, 5:30 PM August End Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 29th Aug 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 22nd August, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 24th August, 5:30 PM

रूस में क्लाईचेवस्कॉय ज्वालामुखी विस्फोट

चर्चा में क्यों ?

  • 30 जुलाई, 2025 को रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया।
  • इसके कुछ घंटों बाद क्लाईचेवस्कॉय ज्वालामुखी फट गया, जो यूरोप और एशिया दोनों का सबसे ऊंचा सक्रिय ज्वालामुखी है।

  • भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई, जिससे पूरे प्रशांत तटीय क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
  • स्मिथसोनियन ग्लोबल वोल्केनोलॉजी प्रोग्राम के अनुसार, यह ज्वालामुखी 4,700 मीटर ऊंचा है और 2000 से अब तक 18 बार फट चुका है।
  • यह विस्फोट भले ही अत्यंत शक्तिशाली था, लेकिन आसपास के इलाके की कम जनसंख्या के कारण कोई तत्काल खतरा नहीं है।

भूकंप और सुनामी चेतावनी

  • उसी दिन, कामचटका के प्रशांत तट पर 8.8 तीव्रता का भूकंप आया।
  • जापान सहित कई देशों ने सुनामी की चेतावनी जारी की।
  • तटीय क्षेत्रों को खाली किया गया और लोगों को ऊँचाई की ओर भेजा गया।

कामचटका: 

  • कामचटका प्रायद्वीप प्रशांत महासागर के "रिंग ऑफ फायर" (अग्नि वलय) का हिस्सा है।
  • यह क्षेत्र टेक्टोनिक प्लेट्स के टकराव का केंद्र है, जिससे यहाँ अक्सर भूकंप और ज्वालामुखीय गतिविधियाँ होती रहती हैं।
  • पूरे कामचटका में 300 से अधिक ज्वालामुखी हैं, जिनमें से लगभग 29 सक्रिय हैं।

प्रश्न. क्लाईचेवस्कॉय ज्वालामुखी कहाँ स्थित है ?

(a) साइबेरिया

(b) उराल पर्वत

(c) कामचटका प्रायद्वीप

(d) बाल्टिक क्षेत्र

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X