चर्चा में क्यों ?
हाल ही में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय बायोफाउंड्री नेटवर्क (NBF) का शुभारंभ किया।

प्रमुख बिंदु
राष्ट्रीय बायोफाउंड्री नेटवर्क (NBF)
- इसमें छह प्रमुख संस्थान शामिल हैं।
- इसका मुख्य उद्देश्य प्रारंभिक जैव-प्रौद्योगिकी विचारों को स्केलेबल उत्पादों में बदलना है।
- यह नेटवर्क स्वदेशी जैव-विनिर्माण को बढ़ावा देता है और रोज़गार के नए अवसर पैदा करता है।
- यह बायोई3 नीति का एक प्रमुख हिस्सा है।
बायोई3 (BioE3) नीति और उसके लक्ष्य
- BioE3= Bioeconomy + Bioenergy + Bioenvironment
- उद्देश्य: जैव-आधारित उत्पादों का विकास और उनका व्यावसायीकरण।
- प्रमुख योजनाएँ:
- बायो-आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हब
- बायोफाउंड्रीज
- बायोमैन्युफैक्चरिंग हब
- छह प्राथमिकता वाले क्षेत्र:
- जैव-आधारित रसायन (Bio-based chemicals)
- कार्यात्मक खाद्य पदार्थ (Functional foods)
- सटीक जैव-चिकित्सा (Precision biomedicine)
- जलवायु-लचीला कृषि (Climate-resilient agriculture)
- कार्बन कैप्चर (Carbon capture)
- समुद्री एवं अंतरिक्ष अनुसंधान
भारत की जैव-अर्थव्यवस्था वृद्धि
- जैव-अर्थव्यवस्था: नवीकरणीय जैविक संसाधनों का उपयोग करके खाद्य, ऊर्जा और औद्योगिक वस्तुओं का उत्पादन।
- योगदान: 2024 में GDP का 4.25%।
- प्रमुख क्षेत्र:
- जैव-औषधि (Biopharma)
- जैव-चिकित्सा (Biomedicine)
- जैव-कृषि (Bio-agriculture)
- जैव-औद्योगिक उत्पाद (Bio-industrial products)
- जैव-विज्ञान अनुसंधान (Bioscience research)
प्रतिभा और कौशल विकास
- DBT द्वारा वित्तीय और संस्थागत सहायता प्रदान की जा रही है।
- उद्देश्य: कुशल कार्यबल (Skilled workforce) तैयार करना।
- प्रभाव: नवाचार आधारित पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण और वैश्विक जैव-प्रौद्योगिकी में भारत की स्थिति मजबूत करना।
वैश्विक और राज्य-स्तरीय सहयोग
- भारत ने 52 देशों के साथ बायोई3 नीति पर संवाद किया।
- विदेश मंत्रालय एवं DBT मिलकर अनुवर्ती कार्रवाई का समन्वय कर रहे हैं।
- राज्य स्तर पर असम MoU जैसी पहलें क्षेत्रीय स्तर पर जैव-अर्थव्यवस्था को स्थानीय लाभ पहुँचाती हैं।
प्रश्न. हाल ही में भारत सरकार ने किस नेटवर्क का शुभारंभ किया, जिसका उद्देश्य जैव-प्रौद्योगिकी नवाचार और जैव-विनिर्माण को बढ़ावा देना है ?
(a) राष्ट्रीय बायोटेक मिशन
(b) राष्ट्रीय बायोफाउंड्री नेटवर्क
(c) राष्ट्रीय बायोएनेबलर्स मिशन
(d) राष्ट्रीय बायोइकोनॉमी नेटवर्क
|