New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

नेशनल वायरस रिसर्च एंड डायग्नॉस्टिक लेबोरेटरी (VRDL) कॉन्क्लेव-2025

नेशनल वायरस रिसर्च एंड डायग्नॉस्टिक लेबोरेटरी (VRDL) कॉन्क्लेव-2025 का आयोजन 12 सितंबर 2025 को नई दिल्ली में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया।

National-Virus-Research

प्रमुख संस्थाएँ:

इस कॉन्क्लेव में तीन प्रमुख संस्थाओं ने मुख्य भूमिका निभाई:

  • स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग (DHR) यह विभाग स्वास्थ्य अनुसंधान और नीति निर्माण में मार्गदर्शन करता है।
  • भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) यह भारत में चिकित्सा और स्वास्थ्य अनुसंधान का शीर्ष संगठन है।
  • VRDL नेटवर्कयह नेटवर्क देशभर में वायरस अनुसंधान और डायग्नोस्टिक सुविधाओं का संचालन करता है और महामारी प्रबंधन में महत्वपूर्ण योगदान देता है।

कॉन्क्लेव का महत्व

  • VRDL कॉन्क्लेव ने वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और उद्योग जगत को एक साझा मंच प्रदान किया।
  • इस मंच पर स्वास्थ्य अनुसंधान के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग, विचार-विमर्श और नवाचार पर चर्चा हुई।
  • यह कॉन्क्लेव भारत के आत्मनिर्भर स्वास्थ्य विजन को और मजबूत करने में सहायक होगा।
  • देश में स्वास्थ्य नवाचार, रोग पहचान और महामारी प्रबंधन के क्षेत्र में नए अवसर विकसित होंगे।

नेशनल वायरस रिसर्च एंड डायग्नॉस्टिक लेबोरेटरी (VRDL) की भूमिका

  • VRDL नेटवर्क देशभर में स्थित वायरस अनुसंधान और डायग्नोस्टिक लैब्स के माध्यम से महामारी और संक्रामक रोगों से निपटने में सुरक्षा के प्रहरी की भूमिका निभाता है।
  • इन लैब्स ने कोविड-19 सहित कई स्वास्थ्य संकटों में त्वरित परीक्षण, संक्रमण की पहचान और अनुसंधान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

नई पहल: IVD वेलिडेशन पोर्टल

  • कॉन्क्लेव के दौरान इन-विट्रो डायग्नॉस्टिक्स (IVD) वेलिडेशन पोर्टल और वेलिडेशन प्रोटोकॉल्स का भी शुभारंभ किया गया।
  • यह पोर्टल स्वास्थ्य परीक्षण और तकनीकों को तेज़, पारदर्शी और उद्योग-अनुकूल बनाने में सहायक होगा।
  • पोर्टल के माध्यम से नए टेस्ट और तकनीक जल्दी और सुरक्षित तरीके से उपलब्ध कराई जा सकेंगी।
  • यह प्लेटफॉर्म उद्योग, शोध और नियामक संस्थाओं के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करेगा।

भारत का स्वास्थ्य अनुसंधान तंत्र

  •  भारत एक मजबूत, आत्मनिर्भर और वैश्विक स्तर पर प्रासंगिक स्वास्थ्य अनुसंधान तंत्र का निर्माण कर रहा है।
  • नेशनल वन हेल्थ मिशन के तहत पहली बार 13 मंत्रालय और विभाग एक साथ कार्य कर रहे हैं।
  • यह समन्वित प्रयास न केवल भारत बल्कि वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए भी मिसाल प्रस्तुत करता है।
  • भारत अब संक्रमणों की प्रारंभिक पहचान, स्वदेशी टेस्ट वेलिडेशन और नई तकनीकों के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

प्रश्न. नेशनल वायरस रिसर्च एंड डायग्नॉस्टिक लेबोरेटरी (VRDL) कॉन्क्लेव-2025 का आयोजन कहाँ किया गया?

(a) मुंबई

(b) नई दिल्ली

(c) कोलकाता

(d) बेंगलुरु

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X