New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM Special Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 06 Nov., 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM Special Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 06 Nov., 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM

नीग्रोस द्वीप, फिलीपींस

(मुख्य परीक्षा, सामान्य अध्ययन पेपर - I भूगोल)

चर्चा में क्यों?

हाल ही में फिलीपींस के नीग्रोस द्वीप (Negros Island) पर 5.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। इस झटके से द्वीप के कई हिस्सों में कंपन महसूस किए गए, हालांकि बड़े पैमाने पर जान-माल की हानि की सूचना नहीं मिली। यह घटना इस क्षेत्र की भूकंपीय सक्रियता (Seismic Activity) को एक बार फिर रेखांकित करती है।

Negrs-Island

नीग्रोस द्वीप

Visayan-Islands

  • नीग्रोस द्वीप मध्य फिलीपींस के विसायन द्वीपसमूह (Visayan Islands) का हिस्सा है।
  • यह न केवल देश का चौथा सबसे बड़ा बल्कि तीसरा सबसे अधिक जनसंख्या वाला द्वीप भी है।
  • आकार और स्थिति:
    • यह द्वीप लगभग 217 किलोमीटर लंबा और 35 से 79 किलोमीटर चौड़ा है।
    • इसका आकार कुछ हद तक बूट (Boot) जैसा दिखाई देता है।
  • भौगोलिक सीमाएँ:
    • उत्तर-पश्चिम में - पनाय द्वीप (Panay Island), जिसे गुइमारस जलडमरूमध्य (Guimaras Strait) अलग करता है।
    • पूर्व में - सेबू द्वीप (Cebu Island), जिसे तानोन जलडमरूमध्य (Tañon Strait) अलग करता है।
    • उत्तर और दक्षिण में - विसायन सागर (Visayan Sea) तथा सुलु सागर (Sulu Sea) क्रमशः स्थित हैं।

प्राकृतिक भूगोल और स्थलाकृति

  • नीग्रोस द्वीप के बीचों-बीच एक केंद्रीय पर्वत श्रृंखला (Central Mountain Range) फैली हुई है,
  • जो कटाव (Erosion) के कारण गहराई से खंडित है।
  • इसी श्रृंखला में स्थित है - माउंट कैनलाओन (Mount Kanlaon),
  • जो एक सक्रिय ज्वालामुखी (Active Volcano) है और द्वीप का सबसे ऊँचा बिंदु भी है।
  • ऊँचाई: लगभग 2,465 मीटर (8,086 फीट)।
  • यह ज्वालामुखी फिलीपींस के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में गिना जाता है।

प्राकृतिक सुंदरता और जैव विविधता

  • नीग्रोस द्वीप अपने हरित पर्वतीय क्षेत्रों,
  • पानी के नीचे के प्रवाल उद्यानों (Coral Gardens),
  • और स्वच्छ समुद्र तटों (Beaches) के लिए प्रसिद्ध है।
  • यहाँ की प्रमुख नदियाँ हैं –
    • बिनलबागान (Binalbagan), इलोग (Ilog), तोलोंग (Tolong) और तंजय (Tanjay)।
    • यह क्षेत्र समृद्ध समुद्री जैव विविधता (Marine Biodiversity) के लिए जाना जाता है।

आर्थिक पहचान - "चीनी राजधानी"

  • नीग्रोस द्वीप को अक्सर “फिलीपींस की शुगर कैपिटल (Sugar Capital)” कहा जाता है।
  • यहाँ की उपजाऊ मिट्टी और जलवायु गन्ने (Sugarcane) की खेती के लिए अत्यंत अनुकूल है,
  • जिसके कारण यह द्वीप देश की चीनी उद्योग (Sugar Industry) का प्रमुख केंद्र बन गया है।

भूकंप की संवेदनशीलता

  • फिलीपींस का यह क्षेत्र प्रशांत "रिंग ऑफ फायर" (Pacific Ring of Fire) का हिस्सा है,
  • जहाँ ज्वालामुखीय और भूकंपीय गतिविधियाँ अत्यधिक होती हैं।
  • इस कारण यहाँ भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और सुनामी का खतरा बना रहता है।

निष्कर्ष

नीग्रोस द्वीप न केवल अपनी भौगोलिक विविधता और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि यह क्षेत्र भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील भी है। हालिया भूकंप इस बात की याद दिलाता है कि फिलीपींस जैसे द्वीपीय देशों को आपदा-प्रबंधन और चेतावनी तंत्र को निरंतर सुदृढ़ बनाए रखना आवश्यक है।

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X