चर्चा में क्यों ?
- कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के भविष्य को सुरक्षित और मानव-केंद्रित बनाने की दिशा में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने दो ऐतिहासिक पहलें शुरू की हैं:
- एआई गवर्नेंस पर वैश्विक संवाद (Global Dialogue on AI Governance)
- एआई पर स्वतंत्र अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक पैनल (Independent International Scientific Panel on AI)

- ये पहलें अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, नैतिक एआई उपयोग और जोखिम कम करने की रणनीतिक प्रतिक्रिया के रूप में देखी जा रही हैं।
एआई गवर्नेंस पर वैश्विक संवाद
विशेषताएँ
- संयुक्त राष्ट्र के तत्वावधान में एक समावेशी बहुपक्षीय मंच
- इसमें शामिल होंगे:
- सदस्य देश
- उद्योग जगत के नेता
- नागरिक समाज संगठन
- शिक्षाविद एवं शोधकर्ता
उद्देश्य
- एआई से जुड़े वैश्विक चुनौतियों का समाधान, जैसे –
- एल्गोरिदमिक पूर्वाग्रह
- गलत सूचना (Misinformation)
- स्वायत्त हथियार
- नौकरी विस्थापन
- सामूहिक चर्चा और नीतिगत नवाचार को बढ़ावा देना।
निर्धारित वैश्विक सत्र
- पहली बैठक – जुलाई 2026, जिनेवा
- दूसरी बैठक – 2027, न्यूयॉर्क
- ये सत्र निर्णय-निर्माण, रिपोर्ट समीक्षा और एआई शासन सिद्धांतों पर वैश्विक संरेखण को बढ़ावा देंगे।
एआई पर स्वतंत्र अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक पैनल
भूमिका
- विज्ञान और नीति के बीच सेतु
- नीति-निर्माण के लिए ज्ञान इंजन
प्रमुख ज़िम्मेदारियाँ
- स्वतंत्र एवं कठोर वैज्ञानिक मूल्यांकन प्रदान करना
- उभरते रुझानों, जोखिमों और प्रौद्योगिकियों की निगरानी
- सामाजिक, नैतिक और आर्थिक निहितार्थों पर परामर्श
- यह सुनिश्चित करना कि एआई से जुड़े नियम वैज्ञानिक रूप से सूचित और भविष्य-उन्मुख हों।
कार्यप्रणाली
- खुली नामांकन प्रक्रिया द्वारा वैश्विक भागीदारी
- पैनल की वार्षिक रिपोर्ट 2026 से वैश्विक संवाद सत्रों में प्रस्तुत की जाएगी।
ग्लोबल डिजिटल कॉम्पैक्ट से जुड़ाव
ये दोनों पहलें संयुक्त राष्ट्र के ग्लोबल डिजिटल कॉम्पैक्ट (सितंबर 2024) के अनुरूप हैं, जो इस पर केंद्रित है:
- डिजिटल अधिकार और ज़िम्मेदारियाँ
- सुरक्षित व समावेशी डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र
- सभी देशों के लिए समान एआई और तकनीकी पहुंच
महत्व: वैश्विक चौराहे पर एआई
जैसे-जैसे शासन, स्वास्थ्य सेवा, रक्षा और वित्त में एआई का उपयोग बढ़ रहा है, वैश्विक समन्वय आवश्यक है।
अपेक्षित लाभ
- एआई के दुरुपयोग और अनैतिक तैनाती को रोकना
- डिजिटल व नियामक विभाजन को समाप्त करना
- जिम्मेदार नवाचार को प्रोत्साहन
प्रश्न. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 26 अगस्त 2025 को एआई गवर्नेंस के लिए कौन-सी दो प्रमुख पहलें शुरू की हैं ?
(a) एआई गवर्नेंस पर वैश्विक संवाद और एआई नीति आयोग
(b) एआई गवर्नेंस पर वैश्विक संवाद और एआई पर स्वतंत्र अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक पैनल
(c) एआई विकास परिषद और एआई निगरानी निकाय
(d) एआई रिसर्च नेटवर्क और एआई नैतिकता परिषद
|