New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM Festive Month Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 30th Oct., 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM Festive Month Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 30th Oct., 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM

न्यू वर्ल्ड स्क्रूवर्म

चर्चा में क्यों

अमेरिका में न्यू वर्ल्ड स्क्रूवर्म (New World screwworm) से संक्रमित पहला मानव मामला सामने आया है। 

न्यू वर्ल्ड स्क्रूवर्म के बारे में

  • यह एक खतरनाक परजीवी मक्खी है जो जीवित ऊतकों पर पलती है। 
  • वैज्ञानिक नाम : कोक्लिओमिया होमिनिवोरैक्स (Cochliomyia hominivorax)
  • भौगोलिक वितरण : आमतौर पर दक्षिण अमेरिका और कैरिबियन में 
  • न्यू वर्ल्ड स्क्रूवर्म मक्खी घावों या श्लेष्मा झिल्लियों में अंडे देती है।
    • इन अंडों से लार्वा (जिन्हें मैगॉट्स कहा जाता है) निकलते हैं, जो अपने नुकीले मुँह वाले हुक का उपयोग करके घाव में छेद करके जीवित मांस खाते हैं, जिससे संक्रमण होता है।
  • यह सामान्य कीड़ों से अलग है, जो केवल मृत ऊतकों पर ही पलते हैं।
  • इसे ‘मांस खाने वाला’ परजीवी माना जाता है, जो मनुष्यों और जानवरों दोनों के लिए खतरा उत्पन्न  करता है।

मनुष्यों में संक्रमण लक्षण

  • दर्दनाक घाव, सूजन, दुर्गंधयुक्त स्राव।
  • यदि इसका उपचार न किया जाए, तो यह गंभीर ऊतक क्षति का कारण बन सकता है।

वर्तमान में प्रसार एवं नियंत्रण

  • अमेरिका ने वर्ष 1966 में स्टेरलाइज़ कीट तकनीक का उपयोग करके न्यू वर्ल्ड स्क्रूवर्म का उन्मूलन किया था।  
    • इसमें कारखानों के अंदर अरबों स्टेरलाइज़ कीटों को पालना और उन्हें प्रभावित क्षेत्रों में हवा में छोड़ना शामिल था।
  • इस तकनीक ने अमेरिका के साथ ही 1970 के दशक में मेक्सिको और 2000 के दशक की शुरुआत में मध्य अमेरिका में भी न्यू वर्ल्ड स्क्रूवर्म को खत्म करने में मदद की। 
  • वर्ष 2017 में, फ्लोरिडा में एक छोटे से प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए इस विधि को फिर से लागू किया गया था।
  • हाल ही में, पनामा, कोस्टा रिका, निकारागुआ और होंडुरास में न्यू वर्ल्ड स्क्रूवर्म के संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं।

संबंधित मुद्दे  

  • इसका प्रकोप पशुधन के स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है।
  • विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन (WOAH) द्वारा एक अधिसूचित रोग घोषित।
  • मानव मामले दुर्लभ, लेकिन गंभीर हैं।
  • वैश्विक यात्रा और जलवायु परिवर्तन के कारण गैर-स्थानिक क्षेत्रों में इसके पुनः उभरने की चिंता उत्पन्न होती है।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X