समग्र शिक्षा
- पीएम श्री स्कूल योजना को ‘समग्र शिक्षा’ के लिए उपलब्ध मौजूदा प्रशासनिक ढांचे के माध्यम से राज्य/संघ राज्य क्षेत्र स्तर पर कार्यान्वित किया जा रहा है।
- समग्र शिक्षा प्री-स्कूल से कक्षा 12 तक स्कूली शिक्षा क्षेत्र के लिए एक व्यापक कार्यक्रम है।
- इसे स्कूली शिक्षा के लिए समान अवसरों एवं समान शिक्षण परिणामों के संदर्भ में स्कूल की प्रभावशीलता में सुधार लाने के व्यापक लक्ष्य के साथ तैयार किया गया है।
- समग्र शिक्षा को वित्त वर्ष 2018-19 के केंद्रीय बजट द्वारा प्रस्तावित किया गया था।
- इसमें पूर्ववर्ती सर्व शिक्षा अभियान (SSA), राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (RMSA) और शिक्षक शिक्षण (TE) योजनाओं को शामिल किया गया है।
केंद्रीय विद्यालय एवं जवाहर नवोदय विद्यालय
- केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय संगठन (NVS) पूरी तरह से केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आते हैं।
- इन्हें केंद्रीय क्षेत्र की योजनाओं के अंतर्गत केन्द्र सरकार द्वारा पूर्णतः वित्तपोषित किया जाता है।
- KVS मुख्यत: राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में तैनात केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के बच्चों को शिक्षा प्रदान करते हैं, जबकि NVS की स्थापना देश के ग्रामीण भागों में प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए की गई थी।
|