(प्रारंभिक परीक्षा: समसामयिक घटनाक्रम) (मुख्य परीक्षा, सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र- 2: स्वास्थ्य, शिक्षा, मानव संसाधनों से संबंधित सामाजिक क्षेत्र/सेवाओं के विकास और प्रबंधन से संबंधित विषय) |
संदर्भ
संयुक्त राष्ट्र ने 29 अक्तूबर को प्रतिवर्ष ‘अंतर्राष्ट्रीय देखभाल एवं सहायता दिवस’ घोषित किया है। इसका उद्देश्य यह बताना है कि देखभाल का काम (खासकर बच्चों, बुजुर्गों व दिव्यांगों की देखभाल) समाज के लिए कितना जरूरी है। भारत में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएँ लाखों बच्चों की देखभाल करती हैं, पर उन्हें वेतन, सम्मान व सुविधाएँ कम मिलती हैं।
बाल देखभाल कार्यकर्ता (Childcare Worker) के बारे में
- ये वे बहनें-आंटियाँ हैं जो आंगनवाड़ी, क्रेच या बालवाड़ी में छोटे बच्चों (0-6 वर्ष) की देखभाल करती हैं।
- वे बच्चों को खेल-खेल में सिखाती हैं, पौष्टिक भोजन देती हैं, टीका लगवाती हैं, स्वास्थ्य जांच करती हैं और मां-बाप को पालन-पोषण की सलाह देती हैं।
- ये केवल ‘देखभाल करने वाली’ नहीं है बल्कि बच्चे के शुरुआती विकास की वास्तविक शिक्षक हैं।
- भारत में करीब 24 लाख आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएँ हैं जो 1.4 मिलियन आंगनवाड़ी केंद्रों में कार्यरत हैं।
वेतन की स्थिति
- अधिकतर राज्यों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 8,000 से 15,000 रुपए प्रतिमाह मिलता है जो एक अकुशल मजदूर के न्यूनतम वेतन के बराबर या उससे भी कम है।
- सहायिकाओं को इससे भी कम (4,000-8,000 रुपए) मिलता है।
- यह वेतन इतना कम है कि वे अपना घर भी मुश्किल से चला पाती हैं। न तो नियमित सरकारी कर्मचारी का दर्जा है, न पेंशन, न पदोन्नति की कोई सीढ़ी।
काम करने की स्थितियाँ
- कई आंगनवाड़ी केंद्रों में जगह कम है और छत टपकती है तथा शौचालय नहीं है।
- एक कार्यकर्ता को 100-150 बच्चों की जिम्मेदारी होती है।
- छुट्टी लेने पर भी वेतन कट जाता है।
- प्रशिक्षण बहुत कम मिलता है।
- कोरोना काल में भी ये बहनें घर-घर जाकर काम करती रहीं, पर कोई अतिरिक्त सुविधा नहीं मिली।
- जलवायु परिवर्तन (बाढ़-सूखा) के कारण गरीब परिवारों के बच्चों को और ज्यादा देखभाल चाहिए, पर सुविधाएँ नहीं बढ़ीं।
वैश्विक पहल
- संयुक्त राष्ट्र ने 29 अक्तूबर को प्रतिवर्ष ‘अंतर्राष्ट्रीय देखभाल एवं सहायता दिवस’ घोषित करके वैश्विक स्तर पर देखभाल के कार्य को मान्यता दी है।
- स्कैंडिनेविया देश (स्वीडन, नॉर्वे, डेनमार्क) में देखभाल कार्यकर्ताओं को अच्छा वेतन, प्रशिक्षण व सम्मान मिलता है। वहाँ जी.डी.पी. का 1-1.5% केवल बच्चों की देखभाल पर व्यय होता है।
- वहाँ हर बच्चे को जन्म से ही अच्छी क्रेच सुविधा मिलती है।
- मोबाइल क्रेचेस और फोर्सेस जैसे संगठन भारत में भी कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर रहे हैं। (2025 में दिल्ली में इंडिया चाइल्डकेयर चैंपियन अवार्ड दिए गए)
भारत सरकार के प्रयास
- वर्ष 1975 में शुरू हुई एकीकृत बाल विकास सेवा (ICDS) दुनिया का सबसे बड़ा कार्यक्रम है। पालना योजना के तहत क्रेच खोलने की सुविधा है।
- पोषण 2.0 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन और बेहतर ट्रेनिंग।
- कुछ राज्य (केरल, तमिलनाडु) में वेतन थोड़ा अधिक और नियमित कर्मचारी का दर्जा देने की कोशिश हो रही है।
- नीति आयोग और महिला-बाल विकास मंत्रालय अब देखभाल अर्थव्यवस्था पर ध्यान दे रहे हैं।
चुनौतियाँ
- बहुत कम व अनियमित वेतन
- 0-3 वर्ष के बच्चों के लिए क्रेच की संख्या का बहुत कम (पालना योजना के 10,000 क्रेच में से केवल 2,500 खुले) होना
- शहरों में केवल 10% आंगनवाड़ी केंद्र, जबकि प्रवासी मजदूरों के बच्चे सर्वाधिक जरूरतमंद
- प्रशिक्षण की कमी और कार्यकर्ताओं को शिक्षक नहीं, केवल ‘देखभाल करने वाली’ माना जाना
- जलवायु परिवर्तन और प्रवास के कारण मां-बाप दोनों का काम पर जाने से बच्चों की देखभाल का प्रश्न
- देखभाल कार्य को अभी भी जी.डी.पी. न में गिना जाना (अनुमानत: 15-17% जी.डी.पी. के बराबर)
आगे की राह
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा और न्यूनतम 26,000 रुपए वेतन
- जी.डी.पी. का कम-से-कम 1% बच्चों की देखभाल पर खर्च करना
- हर मोहल्ले-गांव में अच्छी क्रेच सुविधा, विशेषकर शहरों व निर्माण स्थलों पर मोबाइल क्रेच
- कर्मियों के लिए नियमित प्रशिक्षण और करियर में तरक्की की व्यवस्था
- 0-3 वर्ष के बच्चों के लिए अलग से क्रेच योजना को तेजी से लागू करना
- देखभाल के काम को जी.डी.पी. में शामिल करना और महिलाओं-पुरुषों में बराबर विभाजन की नीति बनाना
- कार्यकर्ताओं की आवाज सुनने के लिए यूनियन एवं संगठन को मजबूत करना