New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (SSLV) प्रौद्योगिकी हस्तांतरण समझौता

चर्चा में क्यों ?

  • न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL), भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO), भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के बीच एसएसएलवी प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
  • इसका उद्देश्य छोटे उपग्रह प्रक्षेपण के तेजी से बढ़ते वैश्विक बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाना है। 

महत्व:

  • ISRO के अनुसार, यह समझौता देश के अंतरिक्ष क्षेत्र में सुधारों की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
  • यह एसएसएलवी के व्यावसायीकरण का मार्ग प्रशस्त करेगा।
  • सफल तैनाती से भारतीय अंतरिक्ष पारिस्थितिकी तंत्र मजबूत होगा और छोटे उपग्रह प्रक्षेपण सेवाओं की घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय माँग पूरी होगी।

स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (SSLV)

  • SSLV भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा विकसित एक हल्का और लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान है।
  • इसका मुख्य उद्देश्य छोटे उपग्रहों (Small Satellites / Microsatellites / CubeSats) को कम लागत में अंतरिक्ष में स्थापित करना है।
  • SSLV को तेज़ी से लॉन्च करने की सुविधा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
  • मुख्य विशेषताएँ:

विशेषता

विवरण

भारतीय मानक नाम

SSLV (Small Satellite Launch Vehicle)

लॉन्च क्षमता

500 किग्रा तक लघु उपग्रह LEO (Low Earth Orbit) में पहुँचाने में सक्षम

लॉन्च समय

लगभग 2-3 दिन में तैयार, Rapid Launch Capability

ऊँचाई

LEO तक (200–500 किमी)

  • इस यान को झुकी हुई कक्षाओं के लिए श्रीहरिकोटा से और ध्रुवीय कक्षाओं के लिए कुलशेखरपट्टिनम के आगामी प्रक्षेपण स्थल से प्रक्षेपित किया जा सकता है।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO):

  • ISRO की स्थापना 15 अगस्त 1969 को डॉ. विक्रम साराभाई के नेतृत्व में हुई थी।
  • इसका मुख्यालय बेंगलुरु, कर्नाटक में स्थित है।
  • ISRO का उद्देश्य भारत में अंतरिक्ष अनुसंधान और उपग्रह प्रक्षेपण के माध्यम से विकास को बढ़ावा देना है।
  • ISRO ने 1975 में भारत का पहला उपग्रह आर्यभट्ट प्रक्षेपित किया था।

प्रश्न. SSLV किस संगठन द्वारा विकसित किया गया है ?

(a) HAL

(b) ISRO

(c) IN-SPACe

(d) NSIL

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X