New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM

UPI को IMF द्वारा विश्व की सबसे बड़ी रियल-टाइम पेमेंट प्रणाली के रूप में मान्यता

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने अपनी जून 2025 की रिपोर्ट “Growing Retail Digital Payments (Value of Interoperability)” में भारत के Unified Payments Interface (UPI) को दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल फ़ास्ट पेमेंट प्रणाली के रूप में मान्यता दी है।  रिपोर्ट के अनुसार, लेनदेन की मात्रा के आधार पर UPI वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ा रियल-टाइम भुगतान सिस्टम है।

इसके साथ ही ACI Worldwide की रिपोर्ट “Prime Time for Real-Time 2024” बताती है कि विश्व में होने वाले कुल रियल-टाइम डिजिटल लेनदेन में:

  • भारत का UPI लगभग 49% हिस्सेदारी रखता है
  • यह दुनिया का सबसे तेज़ी से बढ़ता और सबसे बड़ा डिजिटल भुगतान नेटवर्क बन गया है।

भारत में डिजिटल भुगतान अपनाने को बढ़ावा देने वाली प्रमुख पहलें

भारत सरकार, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) छोटे व्यापारियों और उपभोक्ताओं में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। प्रमुख कार्यक्रम निम्न हैं—

1 Payment Infrastructure Development Fund (PIDF)

  • ग्रामीण एवं अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों (Tier-3 से Tier-6) में डिजिटल भुगतान को सुलभ बनाने हेतु वित्तीय सहायता
  • बैंक व फिनटेक कंपनियों को PoS मशीन, UPI QR कोड तथा अन्य डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर लगाने पर सब्सिडी
  • 31 अक्टूबर 2025 तक:
    • 5.45 करोड़ डिजिटल टचपॉइंट्स (PoS + QR) स्थापित

2 BHIM–UPI Incentive Scheme

  • छोटे व्यापारियों को प्रोत्साहन देने हेतु निम्न-स्तरीय लेनदेन पर इंसेंटिव
  • नकदी रहित लेनदेन अपनाने को सरल व आकर्षक बनाना

BHIM (Bharat Interface for Money):

  • NPCI द्वारा विकसित मोबाइल भुगतान ऐप
  • UPI तकनीक आधारित सुरक्षित व त्वरित बैंक-टू-बैंक ट्रांज़ैक्शन
  • UPI ID या QR कोड से भुगतान की सुविधा

3 RuPay–UPI Expansion

  • सार्वजनिक सेवाओं, परिवहन, ई-कॉमर्स और सरकारी प्लेटफ़ॉर्म पर UPI व RuPay के उपयोग को बढ़ावा
  • एकीकृत डिजिटल भुगतान पारिस्थितिकी को मजबूत करना

4 QR Code Deployment

FY 2024–25 तक:

  • 56.86 करोड़ QR कोड तैनात
  • 6.5 करोड़ व्यापारी डिजिटल भुगतान नेटवर्क से जुड़े

विश्व के रियल-टाइम भुगतान प्लेटफॉर्म्स में UPI की स्थिति

देश

लेनदेन मात्रा (अरब में)

वैश्विक हिस्सेदारी (%)

भारत (UPI)

129.3

49%

ब्राज़ील

37.4

14%

थाईलैंड

20.4

8%

चीन

17.2

6%

दक्षिण कोरिया

9.1

3%

अन्य देश

52.8

20%

कुल

266.2

100%

स्रोत: ACI Worldwide – Prime Time for Real-Time 2024 Report

UPI भुगतान अब 8 देशों में उपलब्ध

भारत का यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) अब 8 देशों में इस्तेमाल किया जा सकता है। सबसे हाल का देश है क़तर। UPI स्वीकार करने वाले देश और उनकी स्थिति इस प्रकार है:

  1. भूटान 2021 से QR-आधारित भुगतान BHIM ऐप के माध्यम से संभव।
  2. फ्रांस 2024 में लॉन्च; चुनिंदा शहरों में उपलब्ध।
  3. मॉरिशससाझेदार स्टोर पर सीधे UPI भुगतान; 2024 से शुरू।
  4. नेपालPhonePe के माध्यम से भुगतान 2024 से; होटल और रेस्टोरेंट में स्वीकार।
  5. सिंगापुरPayNow से जुड़ा; रिटेल और P2P लेन-देन का समर्थन।
  6. श्रीलंकाचुनिंदा व्यापारियों पर UPI स्वीकार; नकद की आवश्यकता कम।
  7. यूएईकई आउटलेट्स में लोकप्रिय, विशेषकर दुबई और अबू धाबी।
  8. क़तरनवीनतम; पर्यटन स्थलों और ड्यूटी-फ्री आउटलेट्स में UPI स्वीकार।

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) क्या है ?

UPI भारत में एक रीयल-टाइम पेमेंट सिस्टम है, जिसे NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया) ने विकसित किया है। यह बैंक से बैंक तुरंत धन हस्तांतरण की सुविधा देता है। UPI में केवल UPI ID, मोबाइल नंबर या QR कोड के माध्यम से भुगतान संभव है। एक ही ऐप में कई बैंक खाते लिंक किए जा सकते हैं और यह सेवा 24×7 उपलब्ध है। UPI ने भारत में डिजिटल भुगतान को सुरक्षित, तेज़ और आसान बनाने में क्रांतिकारी बदलाव किया है।

विकास और लॉन्च

  • डेवलपर: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI)
  • नियामक: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI)
  • लॉन्च: अप्रैल 2016

प्रमुख विशेषताएँ

  • तुरंत भुगतान: बैंक खातों के बीच रीयल-टाइम फंड ट्रांसफर।
  • 24×7 उपलब्धता: छुट्टियों सहित किसी भी समय काम करता है।
  • एक ऐप – कई खाते: एक ही UPI ऐप में कई बैंक खाते लिंक किए जा सकते हैं (Google Pay, PhonePe आदि)।
  • सरल भुगतान: बैंक विवरण लिखने की जरूरत नहीं; UPI ID, मोबाइल नंबर या QR कोड पर्याप्त।
  • सुरक्षित: दो-स्तरीय प्रमाणीकरण (2FA) और UPI PIN द्वारा सुरक्षा।
  • विस्तृत उपयोग: P2P (व्यक्ति से व्यक्ति), P2M (व्यक्ति से व्यापार), बिल भुगतान, कलेक्ट रिक्वेस्ट और अधिक।

UPI कैसे काम करता है ?

  1. बैंक खाता लिंक करें: किसी UPI ऐप को डाउनलोड करें और अपने बैंक खाते लिंक करें।
  2. प्राप्तकर्ता चुनें: उनका UPI ID दर्ज करें, मोबाइल नंबर से खोजें या QR कोड स्कैन करें।
  3. भुगतान करें: राशि दर्ज करें और UPI PIN से प्रमाणीकरण करें।
  4. तुरंत निपटान: पैसा तुरंत आपके बैंक से प्राप्तकर्ता के बैंक में ट्रांसफर हो जाता है।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR