हाल ही में 'वी राइज (We Rise)' नामक पहल शुरू की गई है।
We Rise का विस्तृत रूप है:
Women Entrepreneurs Reimagining Inclusive Sustainable Enterprises
यह पहल महिलाओं द्वारा संचालित उद्यमों को वैश्विक बाजार में आगे बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण संस्थागत प्रयास है। नीति आयोग के महिला उद्यमिता मंच (WEP) ने DP World के साथ साझेदारी में, अपने Award to Reward (ATR) कार्यक्रम के अंतर्गत इस पहल की शुरुआत की है।

उद्देश्य (Objectives)
इस पहल का मुख्य उद्देश्य महिला उद्यमियों (Women Entrepreneurs) और महिला-संचालित MSMEs की वैश्विक बाजार में उपस्थिति को बढ़ाना है। इसके अंतर्गत उन्हें—
- वैश्विक व्यापार के अवसर उपलब्ध कराना
- निर्यात क्षमता विकसित करना
- मेंटोरशिप, क्षमता-निर्माण और प्रशिक्षण प्रदान करना
- रणनीतिक साझेदारियाँ (Strategic Partnerships) उपलब्ध कराना
- व्यवसाय विस्तार के लिए तकनीकी व वित्तीय सहायता-सहयोग दिलाना
मुख्य विशेषताएँ (Key Features)
- महिला उद्यमियों को मार्केट एक्सेस और सप्लाई चेन इंटीग्रेशन में सहायता
- DP World के व्यापार नेटवर्क के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी
- उत्पादों की गुणवत्ता, पैकेजिंग और निर्यात मानकों पर समर्थन
- WEP के डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म द्वारा स्किलिंग, नेटवर्किंग और नॉलेज-शेयरिंग
- MSME सेक्टर को निर्यातोन्मुख (Export-oriented) बनाने की दिशा में कदम
महत्व (Significance)
- भारत में महिला उद्यमिता को संरचनात्मक समर्थन
- MSME क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी में वृद्धि
- ‘Vocal for Local to Global’ दृष्टिकोण को मजबूत करना
- भारत को महिला-संचालित आर्थिक विकास (Women-led Development) की दिशा में ले जाना
- निर्यात में महिलाओं की भूमिका को बढ़ाकर वैश्विक प्रतिस्पर्धा में शामिल करना