परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (Frequently Asked Questions)प्रश्न :-भारत की बायो-इकोनॉमी का वर्तमान आकार (Current Size) क्या है? उत्तर :-वर्ष 2014 में यह $10 बिलियन था, जो 2024 में $130 बिलियन से अधिक हो गया है। प्रश्न :-नेशनल बायो-इकोनॉमी मिशन (National Bio-Economy Mission) क्या है? उत्तर :-यह एक प्रस्तावित मिशन है जिसका उद्देश्य नवाचार (Innovation), निर्माण (Manufacturing) और व्यावसायीकरण (Commercialization) को बढ़ावा देना है। प्रश्न :-. BioRRAP क्या है? उत्तर :-Biological Research Regulatory Approval Portal (BioRRAP) एक सिंगल-विंडो ऑनलाइन प्रणाली (Single-Window Online System) है।यह जैविक अनुसंधान (Biological Research) के लिए नियामक अनुमोदन (Regulatory Approvals) को सरल और तेज़ बनाता है। |
Our support team will be happy to assist you!