| (प्रारंभिक परीक्षा: समसामयिक अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रम) |
दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन, 2025 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ की महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठक हुई। दोनों नेताओं ने बीते पाँच वर्षों में द्विपक्षीय संबंधों में आई उल्लेखनीय प्रगति की समीक्षा की।

1. रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग को बढ़ावा
दोनों देशों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा व स्थिरता के लिए रक्षा सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया।
2. ऊर्जा व न्यूक्लियर सेक्टर में नई बातचीत
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि न्यूक्लियर ऊर्जा और क्लीन एनर्जी ट्रांजिशन भारत–ऑस्ट्रेलिया साझेदारी के प्रमुख क्षेत्र बन सकते हैं।
3. व्यापार एवं निवेश में विस्तार
4. शिक्षा, मोबिलिटी व सांस्कृतिक संबंध
छात्रों और पेशेवरों की आवाजाही आसान बनाने पर चर्चा
संस्कृति और पर्यटन क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति
5. आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त प्रतिबद्धता
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने भारत में हाल के आतंकी हमलों पर गहरी संवेदना व्यक्त की और दोनों नेताओं ने आतंकवाद-रोधी वैश्विक प्रयासों को मजबूत करने की आवश्यकता दोहराई।
6. उच्च-स्तरीय मुलाकातों से बढ़ी गति
दोनों नेताओं ने माना कि पिछले वर्षों में नियमित उच्चस्तरीय वार्ताओं ने द्विपक्षीय संबंधों में अभूतपूर्व गति दी है।
Our support team will be happy to assist you!