New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back GS Foundation (P+M) - Delhi: 5 May, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 11 May, 5:30 PM Call Our Course Coordinator: 9555124124 Request Call Back

बिजनेस-रेडी (B-READY) सूचकांक क्या है?

  • B-Ready Index विश्व बैंक समूह (World Bank Group) द्वारा शुरू की गई एक वैश्विक डेटा संग्रह और विश्लेषण (data collection and analysis) की पहल है, 
  • इसका उद्देश्य दुनियाभर में व्यापार और निवेश के माहौल (business and investment climate) का आकलन करना और उसमें सुधार लाना है।
  • यह सरकारों को नीतिगत निर्णयों (policy decisions) के लिए प्रमाण आधारित जानकारी (evidence-based information) प्रदान करता है, ताकि वे निजी क्षेत्र (private sector) के विकास, आर्थिक प्रगति और उद्यमिता (entrepreneurship) को बढ़ावा दे सकें।
  • यह सूचकांक Doing Business Report (जो अब बंद हो चुका है) का स्थान लेता है और इससे अधिक पारदर्शिता (transparency), समावेशी मापदंड (inclusive measurements) और विस्तृत दायरा (broader scope) प्रदान करता है।

उद्देश्य और महत्व (Purpose and Objectives):

सुधार को प्रोत्साहन (Reform Advocacy):

  • देशों की प्रदर्शन तुलना (performance comparison) के माध्यम से नीतिगत सुधार (policy reforms) को बढ़ावा देता है।
  • वैश्विक स्तर पर कौन-सी नीतियां सफल हैं, यह दिखाकर बेंचमार्किंग (benchmarking) करता है।
  • सरकारों, व्यावसायिक नेताओं और विश्व बैंक के बीच संवाद (dialogue) को प्रोत्साहित करता है।

नीतिगत मार्गदर्शन (Policy Guidance):

  • देशों को व्यापारिक माहौल बेहतर बनाने हेतु वैयक्तिक सिफारिशें (customized recommendations) प्रदान करता है।
  • आंकड़ों के विश्लेषण (data-driven analysis) से यह दिखाता है कि कौन-से सुधार अंतरराष्ट्रीय मानकों (international best practices) के अनुरूप हैं।
  • नीति निर्धारकों को यह तय करने में मदद करता है कि कौन-से सुधार सबसे अधिक प्रभावशाली (most impactful) होंगे।

विश्लेषण और शोध (Analysis and Research):

  • निजी क्षेत्र के विकास (private sector development) पर शोध करने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले डेटा प्रदान करता है।
  • देशों और समय के साथ तुलनात्मक अध्ययन (comparative studies) की सुविधा देता है।
  • नीतियों में किए गए बदलावों और उनके प्रभाव का मूल्यांकन (evaluation) करने में सहायक होता है।

B-Ready Index के मुख्य क्षेत्र (Core Topics of the B-Ready Index):

यह सूचकांक व्यापार से जुड़े कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों का मूल्यांकन करता है:

  • व्यापार प्रारंभ (Business Entry)व्यवसाय शुरू करने की प्रक्रिया और शर्तें।
  • व्यापार स्थान (Business Location) व्यावसायिक भूमि या संपत्ति से संबंधित नियम व अनुमतियाँ।
  • यूटिलिटी सेवाएं (Utility Services)बिजली, पानी और दूरसंचार की उपलब्धता।
  • श्रम (Labour)नियुक्ति प्रक्रिया, श्रम कानून और श्रमिकों से संबंधित नियम।
  • वित्तीय सेवाएं (Financial Services) ऋण (loan), बैंकिंग सुविधाएँ और व्यवसाय को वित्तीय सहायता।
  • अंतर्राष्ट्रीय व्यापार (International Trade)आयात/निर्यात, सीमा शुल्क और व्यापार नियम।
  • कर प्रणाली (Taxation)कर नीतियाँ, फाइलिंग प्रक्रिया और कर भार।
  • विवाद समाधान (Dispute Resolution)व्यापार विवादों के निपटारे के लिए न्यायिक व्यवस्था।
  • बाजार प्रतिस्पर्धा (Market Competition)प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित करने वाले नियम व एकाधिकार रोकने की नीतियाँ।
  • लैंगिक समानता (Gender) व्यापार में लैंगिक न्याय (gender equality) हेतु कानूनी व संस्थागत ढाँचा।
  • दिवालियापन प्रबंधन (Business Insolvency)असफल व्यवसायों को बंद करने या पुनर्गठन की प्रक्रिया।
  • डिजिटल अपनापन (Digital Adoption) व्यापार और नियामक प्रक्रियाओं में डिजिटल तकनीक का उपयोग।
  • पर्यावरणीय स्थिरता (Environmental Sustainability)पर्यावरण पर व्यापार के प्रभाव को नियंत्रित करने वाली नीतियाँ।

B-Ready Index के तीन स्तंभ (Three Pillars of the B-Ready Index)

यह सूचकांक (Index) व्यापारिक वातावरण (Business Environment) के तीन प्रमुख आयामों का मूल्यांकन करता है:

स्तंभ I – नियामकीय ढाँचा (Pillar I – Regulatory Framework)

  • यह उस कानूनी और नियामक व्यवस्था (Legal and Regulatory Systems) का मूल्यांकन करता है, जिनका पालन व्यवसायों को अपने पूरे जीवनचक्र में करना होता है।
  • मुख्य क्षेत्र:
    • व्यवसाय शुरू करना (Starting a Business)
    • कर्मचारियों की नियुक्ति (Hiring Workers)
    • कर भुगतान (Paying Taxes)
    • सीमा पार व्यापार (Trading Across Borders)
    • दिवालियापन समाधान (Resolving Insolvency – जब कोई कंपनी अपने कर्ज नहीं चुका पाती)
    • यह जांचता है कि नियम प्रणाली सहायक (enabling) है या बोझिल (burdensome)

स्तंभ II – सार्वजनिक सेवाएँ (Pillar II – Public Services)

  • यह सरकार द्वारा व्यापारों के लिए दी जाने वाली सेवाओं और बुनियादी ढाँचे (Infrastructure) का मूल्यांकन करता है।
  • मुख्य क्षेत्र:
    • बिजली और पानी की गुणवत्ता व विश्वसनीयता (Quality & Reliability of Electricity & Water)
    • व्यापार पंजीकरण प्रणाली की दक्षता (Efficiency of Business Registration Systems)
    • परमिट जारी करने में पारदर्शिता (Transparency in Permit Issuance)
    • डिजिटल सेवाओं की कार्यक्षमता (Functionality of Digital Services)
    • यह देखता है कि सरकारी संस्थान निजी क्षेत्र को कितना प्रभावी रूप से समर्थन देते हैं।

स्तंभ III – परिचालन दक्षता (Pillar III – Operational Efficiency)

  • यह मापता है कि व्यवसायों के लिए सरकारी संस्थाओं के साथ व्यवहार का वास्तविक अनुभव (Practical Experience) कैसा है।
  • मुख्य क्षेत्र:
    • अनुपालन की गति और लागत (Speed and Cost of Compliance)
    • सरकारी सेवाओं तक पहुँच (Access to Government Services)
    • जानकारी की उपलब्धता (Availability of Information)
    • डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का कार्यान्वयन (Implementation of Digital Platforms)
  • यह मूल्यांकन करता है कि व्यवसाय चलाने में प्रणाली से व्यवहार करना कितना सहज (Ease of Navigating the System) है।

B-Ready वार्षिक रिपोर्ट का महत्व (Significance of the B-Ready Annual Report)

  • यह रिपोर्ट वैश्विक स्तर पर एक मूल्यांकन मानक (Global Benchmark) की तरह कार्य करती है।
  • मुख्य बिंदु:
    • प्रगति को ट्रैक करना (Tracks Progress)
    • सुधार नेताओं की पहचान (Identifies Reform Leaders)
    • व्यावसायिक माहौल में नवाचारों की पहचान (Recognizes Improvements & Innovations)
    • स्कोरकार्ड और रैंकिंग के माध्यम से देशों को मूल्यांकन देना (Provides Scorecards & Rankings)
  • विशेषता: यह पूर्ववर्ती “Doing Business” रिपोर्ट की तुलना में अधिक पारदर्शी (Transparency) और गुणात्मक डेटा (Qualitative Data) पर आधारित होती है।

B-Ready Index क्यों महत्वपूर्ण है? (Why Is It Important?)

  • सरकारों को सुधार योग्य क्षेत्रों की पहचान में सहायता करता है। (Helps Governments Identify Reform Areas)
  • निवेशक और उद्यमी व्यापार जोखिम और अवसर का आकलन कर सकते हैं। (Assesses Risk & Opportunities for Investors/Entrepreneurs)
  • शोधकर्ताओं और विश्लेषकों के लिए प्रामाणिक जानकारी का स्रोत। (Source of Credible & Updated Insights)
  • नागरिक समाज संस्थानों की जवाबदेही तय कर सकता है। (Enables Civil Society to Hold Institutions Accountable)
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR