New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM September Mid Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 22nd Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM September Mid Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 22nd Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

विश्व ओजोन दिवस- 16 सितम्बर

चर्चा में क्यों ?

  • प्रतिवर्ष 16 सितम्बर को विश्व ओजोन दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों में ओज़ोन परत के क्षरण के बारे में जागरूकता फैलाना है। 
  • विश्व ओजोन दिवस 2025 की थीम- "विज्ञान से वैश्विक कार्रवाई"

इतिहास:

  • यह दिन मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल की याद में मनाया जाता है। 
  • 16 सितम्बर 1987 को ही मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर हुए थे।  
  • मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल एक ऐतिहासिक बहुपक्षीय पर्यावरण समझौता है।  
  • यह ओजोन-क्षयकारी पदार्थों (ODS) के रूप में संदर्भित मानव निर्मित रसायनों के उत्पादन और खपत को नियंत्रित करता है।
  • पहला विश्व ओजोन दिवस वर्ष 1994 में मनाया गया था।  

ओजोन

  • यह ऑक्सीजन के तीन परमाणुओं से बनी एक गैस है।
  • ओजोन कमरे के तापमान पर एक विशिष्ट गंध वाली हल्के नीले रंग की गैस है।
  • यह पृथ्वी के वायुमंडल के दो मुख्य क्षेत्रों में पायी जाती है- समताप मंडल और क्षोभमंडल।
  • यह पानी में अल्प घुलनशील है।
  • पृथ्वी की सतह से लगभग 6 से 30 मील ऊपर ओजोन परत पृथ्वी की सतह तक पहुँचने वाले हानिकारक पराबैंगनी (UV) विकिरण की मात्रा को कम कर देती है।

प्रश्न - विश्व ओजोन दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?

(a) 12 सितम्बर

(b) 15 सितम्बर

(c) 16 सितम्बर

(d) 26 सितम्बर

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X