New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 22nd August, 3:00 PM Independence Day Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 15th Aug 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 24th August, 5:30 PM Independence Day Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 15th Aug 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 22nd August, 3:00 PM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 24th August, 5:30 PM

विश्व फोटोग्राफी दिवस-2025: 19 अगस्त

चर्चा में क्यों ? 

  • विश्व फोटोग्राफी दिवस हर वर्ष 19 अगस्त को मनाया जाता है।  
  • इसका उद्देश्य फोटोग्राफी कला, उसके इतिहास और समाज पर उसके प्रभाव का उत्सव मनाना है। 
  • यह दिन उन फोटोग्राफर्स को सम्मान देने का अवसर भी है जो अपने कैमरे के जरिए जीवन, प्रकृति, संस्कृति और सामाजिक यथार्थ को कैद करते हैं।

इतिहास

  • फोटोग्राफी की पहली स्थायी तस्वीर 1826 में जोसेफ नाइसफोर नाइप्स ने बनाई।
  • इसके बाद लुई डैगेर ने 1837 में डैगेरोटाइप (Daguerreotype) प्रक्रिया विकसित की।
  • इसमें चाँदी-चढ़ी तांबे की प्लेट और पारे की भाप से स्थायी छवि प्राप्त होती थी।
  • यह तकनीक फोटोग्राफी की पहली व्यावसायिक प्रक्रिया मानी गई।
  • 19 अगस्त 1839 को फ्रांस सरकार ने इसे जनता के लिए नि:शुल्क उपलब्ध कराया।
  • इसी घटना की स्मृति में प्रतिवर्ष 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया जाता है।

फोटोग्राफी का महत्व

  • इतिहास का संरक्षण : तस्वीरें हमें अतीत की झलक देती हैं और सभ्यताओं व घटनाओं को सहेज कर रखती हैं।
  • सामाजिक बदलाव : स्वतंत्रता संग्राम, युद्ध, आंदोलन, आपदा; हर बड़े बदलाव की गवाही तस्वीरें देती हैं।
  • कला का माध्यम : फोटोग्राफी रचनात्मकता, सौंदर्य और भावनाओं को व्यक्त करने का साधन है।
  • सूचना और संचार : पत्रकारिता, डॉक्यूमेंट्री और सोशल मीडिया में फोटोग्राफी सूचना को तेज़ी और प्रभावी ढंग से पहुँचाती है।
  • व्यावसायिक क्षेत्र : विज्ञापन, फैशन, फिल्म, पर्यटन और विज्ञान जैसे क्षेत्रों में इसका बड़ा योगदान है।

डिजिटल युग और फोटोग्राफी

  • आज स्मार्टफोन और डिजिटल कैमरों ने फोटोग्राफी को हर व्यक्ति तक पहुँचा दिया है।
  • सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म (Instagram, Facebook, X) ने इसे वैश्विक स्तर पर साझा करने का माध्यम बना दिया है।
  • आधुनिक फोटोग्राफी में ड्रोन कैमरा, 360° फोटोग्राफी, एआई-एडिटिंग जैसी तकनीकों का उपयोग हो रहा है।

विश्व फोटोग्राफी दिवस पर गतिविधियाँ

  • विभिन्न देशों में फोटो-एग्ज़ीबिशन, कार्यशालाएँ और फोटोग्राफी प्रतियोगिताएँ आयोजित होती हैं।
  • फोटोग्राफर्स अपने प्रसिद्ध या प्रेरणादायक फोटो सोशल मीडिया पर साझा करते हैं।
  • UNESCO, National Geographic और कई कला संस्थान इस दिन विशेष कार्यक्रम करते हैं।

भारत में फोटोग्राफी का योगदान

  • भारत में फोटोग्राफी का इतिहास 19वीं शताब्दी में ब्रिटिश काल से जुड़ा है।
  • प्रसिद्ध भारतीय फोटोग्राफर होमाई व्यारावाला (भारत की पहली महिला फोटो पत्रकार) और रघु राय (मैग्नम फोटोग्राफर्स के सदस्य) ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई।
  • आज भारत में फोटोग्राफी युवा पीढ़ी के लिए एक लोकप्रिय करियर विकल्प बन चुकी है।

प्रश्न. विश्व फोटोग्राफी दिवस प्रतिवर्ष किस तिथि को मनाया जाता है ?

(a) 15 अगस्त

(b) 19 अगस्त

(c) 5 जून

(d) 21 जून

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X