New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM

दूसरा मध्य एशिया-चीन शिखर सम्मेलन

  • आयोजन स्थल : अस्ताना (कजाकिस्तान की राजधानी)
  • आयोजन तिथि : 16-17 जून, 2025 
  • शामिल देश : चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान एवं उजबेकिस्तान

  • संधि पर हस्ताक्षर : 'शाश्वत अच्छे पड़ोसी, मैत्री एवं सहयोग संधि' (Treaty on Eternal Good-Neighborliness, Friendship, and Cooperation)
    • यह पांच मध्य एशियाई देशों और चीन के बीच आपसी विश्वास व रणनीतिक सहयोग को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण कदम है।
  • प्रथम सम्मेलन : 18-19 मई, 2023 में शानक्सी (चीन) में हुआ था।
    • पहले सम्मेलन के बाद से चीन और मध्य एशियाई देशों के बीच व्यापार में 35% की वृद्धि हुई है जो पिछले साल लगभग 100 बिलियन डॉलर के ऐतिहासिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है।  
    • संयुक्त उद्यमों और परियोजनाओं की संख्या भी 10,000 से अधिक हो गई है, जो पूरे क्षेत्र में गहरे होते आर्थिक संबंधों को रेखांकित करती है।

सम्मेलन के निष्कर्ष 

  • इस सम्मेलन ने छह देशों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए नए मानदंड स्थापित किए और व्यापक सहयोग का विस्तार करने के लिए नए दृष्टिकोणों की रूपरेखा तैयार की। 
  • इनमें व्यापार को गहरा करना, सदियों पुराने संबंधों को मजबूत करना, द्विवार्षिक थीम पहल को अपनाना, सिस्टर सिटीज़ की संख्या बढ़ाना और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को गहरा करना शामिल है।

  • चीन के राष्ट्रपति ने घोषणा की कि चीन इस वर्ष पांच मध्य एशियाई देशों में जन कल्याण को बढ़ाने और उनके विकास लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से प्रमुख परियोजनाओं का समर्थन करने के लिए 1.5 बिलियन युआन (208 मिलियन डॉलर) का अनुदान प्रदान करेगा।
  • किर्गिज़ राष्ट्रपति सदिर झापारोव ने चीन के साथ रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने के लिए छह प्रमुख क्षेत्रों की रूपरेखा प्रस्तुत की, जिनमें परिवहन और पारगमन संपर्क, ऊर्जा, वित्त व ई-कॉमर्स, शिक्षा एवं विज्ञान, पर्यटन तथा सुरक्षा शामिल हैं।
  • ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली राहमोन के अनुसार, आर्थिक सहयोग मध्य एशियाई देशों और चीन के बीच घनिष्ठ संबंधों का एक महत्वपूर्ण तत्व है।
  • तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति सर्दार बर्दीमुहामेदोव ने अंतर्राष्ट्रीय भू-राजनीति में मध्य एशियाई क्षेत्र की बढ़ती भूमिका पर प्रकाश डाला।
  • उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव ने एजेंडा एवं अस्ताना घोषणा सहित तैयार किए गए दस्तावेजों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।

देश 

राजधानी 

कजाकिस्तान

अस्ताना 

किर्गिस्तान

बिश्केक 

ताजिकिस्तान

दुशाम्बे 

तुर्कमेनिस्तान

अश्क़ाबाद (अश्गाबात) 

उज्बेकिस्तान

ताशकंद

नोट: तुर्कमेनिस्तान व उज्बेकिस्तान की सीमा चीन से नहीं मिलती है। कजाकिस्तान एवं उत्तरी उज्बेकिस्तान के बीच स्थित अरल सागर एक अंतःस्त्राविका (Eendorheic) झील है। ऐसी झीलों का कोई बहिर्वाह नहीं होता है। 

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR