New
GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM July End Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 28th July 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 14th July, 8:30 AM July End Offer UPTO 75% Off, Valid Till : 28th July 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi: 30 July, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj: 14th July, 8:30 AM

ECINET: चुनाव सुधार पहल

(प्रारंभिक परीक्षा: समसामयिक घटनाक्रम)
(मुख्य परीक्षा, सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र- 2:
शासन व्यवस्था, पारदर्शिता और जवाबदेही के महत्त्वपूर्ण पक्ष और संस्थागत तथा अन्य उपाय)

संदर्भ

  • विपक्षी दलों द्वारा मतदाता मतदान के आँकड़ों में कथित विसंगतियों के आरोपों की पृष्ठभूमि में भारत के चुनाव आयोग ने डाटा प्रदान करने के लिए एक नई सुव्यवस्थित एवं तकनीक-संचालित प्रणाली शुरू की है।
    • इस नई पहल के तहत प्रत्येक मतदान केंद्र का पीठासीन अधिकारी मतदान के दिन हर दो घंटे में नए ECINET ऐप पर मतदान के आंकड़े दर्ज करेगा।
    • इससे अनुमानित मतदान रुझानों को अपडेट करने में लगने वाले समय को कम किया जा सकेगा। इसे निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर स्वचालित रूप से एकत्रित किया जाएगा।

ECINET के बारे में

  • परिचय : यह भारत निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा शुरू की गई एक एकीकृत डिजिटल पहल है जिसका उद्देश्य चुनावी प्रक्रियाओं को सरल, पारदर्शी एवं सुलभ बनाना है।
  • पूर्ण नाम : ECINET (Election Commission of India Network)
  • कार्य : यह ECI की 40 से अधिक मौजूदा मोबाइल एवं वेब एप्लिकेशनों को एकीकृत करता है, जैसे- Voter Helpline, cVIGIL, Suvidha 2.0, Saksham एवं Know Your Candidate (KYC) आदि। 
  • लक्ष्य : मतदाताओं, निर्वाचन अधिकारियों, राजनीतिक दलों एवं नागरिक समाज के लिए एक उपयोगकर्ता-अनुकूल इंटरफेस प्रदान करना, ताकि विभिन्न सेवाओं तक एक ही लॉगिन के माध्यम से पहुंच प्रदान हो सके।

प्रमुख उद्देश्य

  • एकीकरण एवं सरलीकरण: यह 40 से अधिक एप्लिकेशनों को एक मंच पर लाता है, जिससे उपयोगकर्ताओं को कई ऐप्स डाउनलोड करने और अलग-अलग लॉगिन याद रखने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • पारदर्शिता एवं सटीकता : केवल अधिकृत ECI अधिकारी ही डाटा दर्ज करेंगे, जिससे डाटा की सटीकता सुनिश्चित होगी। किसी भी विवाद की स्थिति में वैधानिक प्रपत्रों में भरा गया प्राथमिक डाटा मान्य होगा।
  • वास्तविक समय डाटा : मतदाता और अन्य हितधारक वास्तविक समय में सत्यापित चुनावी डाटा तक पहुंच सकते हैं।
  • साइबर सुरक्षा : मंच को मजबूत साइबर सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ विकसित किया जा रहा है ताकि संवेदनशील मतदाता जानकारी सुरक्षित रहे।
  • सुलभता : यह डेस्कटॉप एवं स्मार्टफोन दोनों पर उपलब्ध है जिससे लगभग 100 करोड़ मतदाताओं, 10.5 लाख बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLOs), 15 लाख बूथ लेवल एजेंट्स (BLAs) और 45 लाख मतदान अधिकारियों सहित सभी हितधारकों को लाभ होगा।

विशेषताएँ

  • एकीकृत सेवाएँ : मतदाता पंजीकरण, मतदाता सूची जानकारी, मतदान केंद्र विवरण एवं वास्तविक समय में चुनावी अपडेट जैसी सेवाएँ एक ही मंच पर उपलब्ध हैं।
  • वोटर टर्नआउट रेशियो (VTR) : मतदान के दिन हर दो घंटे में प्रिसाइडिंग ऑफिसर (PROs) द्वारा मतदान डाटा दर्ज किया जाएगा, जिससे मतदान के रुझानों की त्वरित एवं सटीक जानकारी मिलेगी।
  • उपयोगकर्ता-अनुकूल डिज़ाइन : आकर्षक यूजर इंटरफेस (UI) और सरल यूजर अनुभव (UX) के साथ यह मंच सभी के लिए उपयोग में आसान है।
  • कानूनी अनुपालन : इस डाटा का प्रबंधन एवं संचालन जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950; निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 और निर्वाचन संचालन नियम, 1961 के अनुरूप हैं।

कार्यान्वयन एवं प्रगति

  • ECINET को मार्च 2025 में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEOs) के सम्मेलन में प्रस्तावित किया गया था।
  • इसके कुछ मॉड्यूल का परीक्षण उप-चुनावों में किया गया और बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इसे पूर्ण रूप से लागू करने की योजना है।

लाभ

  • ECINET का कार्य मतदाता सूची में हेरफेर, डुप्लिकेट EPIC (Electors Photo Identity Card) एवं मतदान डाटा में विसंगतियों जैसी समस्याओं को हल करना है। 
    • उदाहरण के लिए, डुप्लिकेट EPIC समस्या को एक नई व्यवस्था के माध्यम से संबोधित किया गया है जो प्रत्येक मतदाता के लिए अद्वितीय EPIC नंबर सुनिश्चित करता है।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR