New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM Diwali Special Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 22nd Oct., 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM Diwali Special Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 22nd Oct. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM

आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ (अगस्त 2025)

चर्चा में क्यों ?

हाल ही में आईसीसी ने पुरुष और महिला प्लेयर ऑफ द मंथ की घोषणा की


महिला प्लेयर ऑफ द मंथ:

  • ओर्ला प्रेंडरगैस्ट
    • आयरलैंड की ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के बाद अगस्त 2025 के लिए आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार जीता।
    • प्रेंडरगैस्ट का उत्कृष्ट प्रदर्शन: पाकिस्तान के खिलाफ प्रभुत्व।
    • आयरलैंड की पाकिस्तान पर 2-1 से टी20 श्रृंखला जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
    • प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।
    • यूरोपीय क्वालीफायर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
    • आयरलैंड को आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2026 के लिए ग्लोबल टी-20 क्वालीफायर में स्थान सुरक्षित करने में मदद की।
  • प्रतिस्पर्धी नामांकित व्यक्ति:
    • आइरिस ज़्विलिंग (नीदरलैंड) - ऑलराउंडर
    • मुनीबा अली (पाकिस्तान) - विकेटकीपर-बल्लेबाज

पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ:

  • मोहम्मद सिराज
    • भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को अगस्त 2025 के लिए आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ से सम्मानित किया गया।
    • यह सम्मान उन्होंने ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट में मैच विजयी प्रदर्शन के लिए हासिल किया।
    • महीने में केवल एक मैच खेलने के बावजूद, सिराज ने मैट हेनरी (न्यूजीलैंड) और जेडन सील्स (वेस्टइंडीज) को पीछे छोड़कर यह पुरस्कार जीता।
    • उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला और भारत ने पांच मैचों की सीरीज़ 2-2 से बराबर की।
    • इस प्रदर्शन के बाद सिराज आईसीसी पुरुष टेस्ट गेंदबाज़ रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुँच गए।

प्रश्न. हाल ही में आईसीसी पुरुष और महिला प्लेयर ऑफ द मंथ कौन बने ?

(a) शुभमन गिल - अलाना किंग 

(b) एडेन मार्कराम - हेले मैथ्यूज

(c) मुहम्मद वसीम - क्लो ट्रायोन

(d) मोहम्मद सिराज - ओर्ला प्रेंडरगैस्ट

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X