New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM Mid November Offer offer UPTO 75% Off, Valid Till : 21st Nov., 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM Mid November Offer offer UPTO 75% Off, Valid Till : 21st Nov., 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 20th Nov., 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 03rd Nov., 11:00 AM

ISRO द्वारा CE-20 क्रायोजेनिक इंजन का सफल परीक्षण

हाल ही में, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपने CE-20 क्रायोजेनिक इंजन पर ‘बूटस्ट्रैप मोड स्टार्ट टेस्ट’ सफलतापूर्वक पूरा किया है। 

ISRO का बूटस्ट्रैप मोड स्टार्ट परीक्षण

  • यह परीक्षण 7 नवंबर, 2025 को महेंद्रगिरि स्थित ISRO प्रोपल्शन काम्प्लेक्स के उच्च तुंगता सुविधा (HAT) में वैक्यूम स्थितियों में किया गया। यह टेस्ट ‘बूटस्ट्रैप मोड स्टार्ट’ पर आधारित था।
  • सामान्यतः CE-20 इंजन को स्टार्ट करने के लिए बाहरी गैस बॉटल और स्टार्ट-अप सिस्टम की आवश्यकता होती है।
  • बूटस्ट्रैप मोड में इंजन बिना किसी बाहरी सहायता के खुद ही स्थिर संचालन तक पहुँचता है। टेस्ट 10 सेकंड तक चला और इंजन ने अपेक्षित प्रदर्शन दिखाया।

मुख्य विशेषताएँ

  • CE-20 इंजन पहले से ही 19 से 22 टन थ्रस्ट के बीच संचालन में सक्षम है।
  • गगनयान मिशन के लिए भी यह इंजन योग्य घोषित हो चुका है।
  • बूटस्ट्रैप मोड में इंजन:
    • बिना बाहरी गैस बॉटल के स्टार्ट हो सकता है।
    • थ्रस्ट चैम्बर इग्निशन → गैस जेनरेटर इग्निशन → टर्बो पंप स्टार्ट का क्रम अपनाता है।
  • टेस्ट के दौरान स्थायी-अवस्था (Steady-state) ऑपरेशन सफलतापूर्वक हासिल किया गया।
  • गैस-जनरेटर साइकल इंजन में इस तरह का बूटस्ट्रैप स्टार्ट विश्व में संभवतः पहली बार सफल हुआ है।

महत्त्व

  • मल्टी-ऑर्बिट मिशन में बढ़ी क्षमता: भविष्य के LVM3 मिशनों में कई बार इन-फ्लाइट इंजन रीस्टार्ट की आवश्यकता होगी। यह तकनीक इसे संभव बनाती है।
  • पेलोड क्षमता में वृद्धि: बाहरी स्टार्ट-अप गैस बॉटल एवं सिस्टम हटने से रॉकेट ज्यादा पेलोड ले जा सकेगा।
  • मिशन रेसिलिएंस में वृद्धि : एक ही लॉन्च में कई उपग्रहों को अलग-अलग कक्षाओं में स्थापित करना आसान होगा।
  • तकनीकी नेतृत्व: गैस-जनरेटर क्रायोजेनिक इंजन में बिना किसी औक्सिलिअरी सिस्टम के बूटस्ट्रैप स्टार्ट दुनिया में पहली बार माना जा रहा है जो ISRO की तकनीकी श्रेष्ठता को दर्शाता है।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X