New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM

लाडली लक्ष्मी योजना 2.0

चर्चा में क्यों

हाल ही में, मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने ‘लाडली लक्ष्मी योजना 2.0’ का शुभारंभ किया। 

प्रमुख बिंदु  

  • लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 के तहत राज्य में लाडली लक्ष्मी बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिये 25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दो समान किश्तों में दी जाएगी। 
    • विदित है कि लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत वर्ष 2007 में की गई थी। 
  • इसके अतिरिक्त राज्य में ‘लाडली लक्ष्मी पथ’ की शुरुआत की गई जिसके तहत प्रत्येक जिले में एक सड़क का नाम ‘लाडली लक्ष्मी पथ’ के नाम पर रखा जाएगा। साथ ही, 'लाडली लक्ष्मी वाटिका' का भी उद्घाटन किया गया। 

योजना के उद्देश्य 

  • राज्य में लिंगानुपात में सुधार लाना। 
  • लोगों में बालिकाओं के जन्म के प्रति सकारात्मक सोच पैदा करना।
  • बालिकाओं की शिक्षा एवं स्वास्थ्य स्थिति में सुधार लाना। 
  • जनसंख्या वृद्धि दर को कम करना तथा परिवार नियोजन को प्रोत्साहित करना।
    • विशेषकर दो बालिकाओं के जन्म के बाद बालक के जन्म को हतोत्साहित करना। 
  • कन्या भ्रूण हत्या/शिशु हत्या को रोकना।
  • बालिकाओं के विकास के लिये सकारात्मक एवं सक्षम वातावरण का निर्माण करना। 
  • बाल विवाह को हतोत्साहित करना। 

लाभ 

  • योजना के तहत बालिका के नाम से शासन की ओर से 1,18000 रुपए का आश्वासन प्रमाण-पत्र जारी किया जाता है। 
  • पंजीकृत बालिका को कक्षा 6वीं में प्रवेश पर 2000 रुपए, कक्षा 9वीं में प्रवेश पर 4000 रुपए, कक्षा 11वीं में प्रवेश पर 6000 रुपए एवं कक्षा 12वीं में प्रवेश पर 6000 रुपए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। 
  • कक्षा 12वीं के पश्चात् स्नातक अथवा व्यावसायिक पाठ्यक्रम में (अवधि न्यूनतम दो वर्ष) प्रवेश लेने पर 25000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दो समान किश्तों में प्रथम एवं अंतिम वर्ष में दी जाएगी। 
  • बालिका की आयु 21 वर्ष पूर्ण होने पर कक्षा 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित होने पर एवं बालिका का विवाह निर्धारित आयु पूर्ण करने के बाद होने पर 1 लाख रुपए का अंतिम भुगतान किये जाने का प्रावधान है।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR