(मुख्य परीक्षा, सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र- 3: सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा चुनौतियाँ एवं उनका प्रबंधन- संगठित अपराध और आतंकवाद के बीच संबंध, विभिन्न सुरक्षा बल और संस्थाएँ तथा उनके अधिदेश) |
संदर्भ
7 मई को भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम से पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों पर मिसाइल स्ट्राइक की। यह कार्रवाई पहलगाम आतंकवादी हमले के प्रत्युत्तर में की गयी। इससे पूर्व भी भारत एयर स्ट्राइक एवं सर्जिकल स्ट्राइक कर चुका है। इन तीनों सैन्य कार्रवाइयों के उद्देश्य, तरीके एवं प्रभाव अलग-अलग हैं।
क्या है मिसाइल स्ट्राइक (Missile Strike)
- मिसाइल स्ट्राइक एक ऐसी सैन्य कार्रवाई है जिसमें लंबी दूरी की मिसाइलों (जैसे-बैलिस्टिक, क्रूज या अन्य) का उपयोग करके चयनित व लक्षित ठिकानों, बुनियादी ढांचे या सैन्य सुविधाओं को निशाना बनाया जाता है।
- ये स्ट्राइक (हमले) प्राय: थल, जल (समुद्र) या वायु से किए जाते हैं और उच्च परिशुद्धता (Precision) पर आधारित होते हैं। मिसाइल स्ट्राइक का उद्देश्य प्रतिद्वंदी की क्षमता को कम करना और संपार्श्विक क्षति (Collateral Damage) को न्यूनतम करना होता है।
- संपार्श्विक क्षति को न्यूनतम करने से तात्पर्य लक्ष्य के आस-पास किसी भी अतिरिक्त (जन, धन) नुकसान को सीमित करना है।
- मिसाइल स्ट्राइक अपनी निर्धारित सीमा में रहकर या सीमा को पार करके लक्षित क्षेत्र में किया जा सकता है। हालाँकि, सुरक्षा के दृष्टिगत मिसाइल स्ट्राइक प्राय: अपनी निर्धारित सीमा में रहकर किया जाता है।
- उदाहरण:
- भारत ने 7 मई, 2025 को पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (PoK) में ऑपरेशन सिंदूर
- सीरिया में शायारत एयरबेस पर अमेरिकी टॉमहॉक मिसाइल स्ट्राइक (2017)
क्या है एयर स्ट्राइक (Air Strike)
- एयर स्ट्राइक ऐसी सैन्य कार्रवाई है जिसमें लड़ाकू विमान, ड्रोन या हेलीकॉप्टर का उपयोग करके लक्षित व चयनित ठिकानों पर हवाई हमला किया जाता है। यह सामरिक (Tactical) या रणनीतिक (Strategic) हो सकता है और इसमें बम, मिसाइल या अन्य हथियारों का उपयोग होता है। एयर स्ट्राइक का दायरा मिसाइल स्ट्राइक से व्यापक हो सकता है क्योंकि यह बड़े क्षेत्र को कवर कर सकता है।
- उदाहरण:
- बालाकोट एयर स्ट्राइक (2019): 26 फरवरी, 2019 को भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी प्रशिक्षण शिविर पर Mirage 2000 विमानों से हमला
- ऑपरेशन डेजर्ट स्टॉर्म (1991): खाड़ी युद्ध में अमेरिका एवं गठबंधन बलों द्वारा इराक के सैन्य ठिकानों पर स्टील्थ विमान व परिशुद्ध बमों से बड़े पैमाने पर हवाई हमले
क्या है सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike)
- सर्जिकल स्ट्राइक एक त्वरित, अत्यधिक परिशुद्ध एवं लक्षित सैन्य कार्रवाई है जिसका उद्देश्य विशिष्ट सैन्य या आतंकी लक्ष्य को नष्ट करना होता है। इससे न्यूनतम संपार्श्विक क्षति और युद्ध के विस्तार (Escalation) से बचाव होता है। ये प्राय: विशेष बलों (Special Forces) द्वारा जमीनी अभियान के माध्यम से हो सकता है। इसमें प्राय: विशेष बलों (जैसे- NSG, Para SF, MARCOS) की भूमिका महत्त्वपूर्ण होती है।
- इसकी परिशुद्धता का स्तर अत्यधिक होता है। इसका आकार हमेशा सीमित होता है और अतिरिक्त क्षति न्यूनतम होती है।
- उदाहरण:
- भारत की सर्जिकल स्ट्राइक (2016): 29 सितंबर 2016 को भारतीय सेना ने उरी हमले के प्रत्युत्तर में पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी लॉन्च पैड्स पर जमीनी अभियान
- ओसामा बिन लादेन की हत्या (2011): अमेरिकी नेवी सील्स द्वारा पाकिस्तान के एबटाबाद में ओसामा बिन लादेन को मारना