New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM GS Foundation (P+M) - Delhi : 19th Jan. 2026, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 09th Jan. 2026, 11:00 AM

नो मनी फॉर टेरर सम्‍मेलन

(प्रारंभिक परीक्षा : राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की सामयिक घटनाएँ)

चर्चा में क्यों 

हाल ही में, नो मनी फॉर टेरर (NMFT) के तीसरे मंत्रिस्‍तरीय सम्‍मेलन का आयोजन नई दिल्ली में किया गया।  

हालिया घटनाक्रम

  • इस सम्मेलन का आयोजन गृह मंत्रालय द्वारा किया गया, जिसमें विश्व भर के लगभग 450 प्रतिभागियों ने भाग लिया है।
  • इस सम्मेलन में भारत ने एन.एम.एफ.टी. के लिये एक स्थायी सचिवालय का प्रस्ताव रखा है।
  • एन.एम.एफ.टी. के पिछले दो सम्मेलन पेरिस (वर्ष 2018) तथा मेलबर्न (वर्ष 2019)  में आयोजित किये गए थे 

NMFT

महत्त्व 

  • यह सम्मेलन आतंकवादी संगठनों को गैरकानूनी ढंग से दी जाने वाली मदद रोकने के लिये मौजूदा अंतर्राष्ट्रीय शासन की प्रभावशीलता को बढ़ाने हेतु विभिन्न देशों और संगठनों को एक अनूठा मंच प्रदान करता है। 
  • इस सम्मेलन के दौरान, चार सत्रों में निम्नलिखित बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया :
    • आतंकवाद और आतंकवाद के वित्तपोषण में वैश्विक रुझान,
    •  आतंकवाद के लिये धन के औपचारिक और अनौपचारिक चैनलों का उपयोग
    • उभरती प्रौद्योगिकियों और आतंकवादियों को गैरकानूनी तरीके से वित्तीय  सहायता
    • आतंकवादी वित्तपोषण का मुकाबला करने में चुनौतियों का समाधान करने के लिये अंतर्राष्ट्रीय सहयोग 

उद्देश्य 

  • इस सम्मेलन का उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा आतंकवादी वित्तपोषण से निपटने पर बल देना है। 
  • यह आतंकवादी वित्तपोषण के सभी पहलुओं - तकनीकी, कानूनी, विनियामक और सहयोग पर चर्चाओं को शामिल करता है। 
  • यह अन्य उच्च स्तरीय आधिकारिक और राजनीतिक विचार-विमर्श को गति प्रदान करता है, जो आतंकवादी वित्तपोषण का मुकाबला करने पर केंद्रित है।

वर्ष 2022 में भारत में आयोजित अन्य सम्मेलन

इंटरपोल की वार्षिक आम सभा का आयोजन 

दिल्ली में

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद-रोधी समिति के विशेष सत्र का आयोजन  

मुंबई और दिल्ली में

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR