चर्चा में क्यों
हाल ही में, बेंगलुरू स्थित एक उद्यम (स्टार्टअप) ‘प्रविग’ ने एक मजबूत सामरिक बैटरी (प्रविग फील्ड पैक) का उत्पादन किया है जिसे वह उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) को विक्रय करने की योजना बना रहा है।
प्रमुख बिंदु
- प्रविग फील्ड पैक एक पोर्टेबल हेवी-ड्यूटी पावर बैंक हैं, जिसका वजन 14 किलोग्राम है। यह एक ऐसी शक्तिशाली सामरिक बैटरी है जिसका उद्देश्य युद्ध के मैदानों में आधुनिक सैनिकों की परिचालन क्षमता का समर्थन करना है।
- इन बैटरियों को भारत में डिज़ाइन एवं निर्मित किया गया है। इसका उपयोग रिमोट सेंसर को तैनात करने के लिये किया जा सकता है।
- यह डिजिटल रूप से जुड़े उन आधुनिक सैन्य बलों के लिये अति उपयोगी है, जिन्हें यूक्रेन तथा लीबिया जैसे उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में कार्य करना पड़ता है। इन क्षेत्रों में गैजेट्स का उपयोग करते समय निरंतर पावर बैक-अप की आवश्यकता होती है।
- इसका उपयोग ड्रोन जैसे बड़े सैन्य उपकरणों को संचालित करने के लिये किया जा सकता है। साथ ही, यह सामरिक संचालन में समन्वय करने में भी मदद कर सकता है जिसमें कई हथियार प्रणालियाँ शामिल होती हैं।
