New
The Biggest Summer Sale UPTO 75% Off, Offer Valid Till : 31 May 2025 New Batch for GS Foundation (P+M) - Delhi & Prayagraj, Starting from 2nd Week of June. The Biggest Summer Sale UPTO 75% Off, Offer Valid Till : 31 May 2025 New Batch for GS Foundation (P+M) - Delhi & Prayagraj, Starting from 2nd Week of June.

क्वांटम कंप्यूटिंग: राष्ट्रीय सुरक्षा निहितार्थ और रणनीतिक तैयारी

(मुख्य परीक्षा: सामान्य अध्ययन प्रश्नप्रत्र-3 प्रौद्योगिकी, आर्थिक विकास, जैव विविधता, पर्यावरण, सुरक्षा तथा आपदा प्रबंधन)

संदर्भ 

हाल ही में भारत के थिंक टैंक नीति आयोग ने क्वांटम कंप्यूटिंग के राष्ट्रीय सुरक्षा निहितार्थों पर एक व्यापक रणनीतिक पत्र जारी किया है।

रणनीतिक पत्र के बारे में 

  • शीर्षक: क्वांटम कंप्यूटिंग: राष्ट्रीय सुरक्षा निहितार्थ और रणनीतिक तैयारी(Quantum Computing :National Security Implications & Strategic Preparedness)
  • यह पत्र वैश्विक क्वांटम प्रतिस्पर्धा, नवीनतम तकनीकी सफलताओं और राष्ट्रीय सुरक्षा पर इसके संभावित प्रभावों का पता लगाने के साथ ही इस संबंध में भारत की तैयारियों को बढ़ाने के लिए सिफारिशें भी प्रदान करता है।
  • पत्र में पोस्ट-क्वांटम क्रिप्टोग्राफी (PQC) संक्रमण योजना विकसित करने की सिफारिश की। 
    • PQC क्रिप्टोग्राफ़िक एल्गोरिदम को संदर्भित करता है जिसे क्वांटम कंप्यूटरों से हमलों का सामना करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे बेहतर डेटा सुरक्षा सुनिश्चित होती है।
  • पत्र में क्वांटम प्रौद्योगिकियों पर निर्यात नियंत्रण में अपेक्षित वृद्धि को भी एक प्रमुख जोखिम के रूप में चिन्हित किया गया है।
    • चूंकि क्वांटम प्रौद्योगिकियां राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण हो गई हैं, इसलिए आर्बिट्रेरी वेवफॉर्म जेनरेटर (एडब्ल्यूजी), डिजिटल-टू-एनालॉग कन्वर्टर्स (डीएसी), माइक्रोवेव कंपोनेंट्स, विशेष लेजर और क्रायोजेनिक कमजोर पड़ने वाले रेफ्रिजरेटर जैसे घटकों पर निर्यात प्रतिबंध कड़े हो रहे हैं।

क्या है क्वांटम कम्प्यूटिंग 

  • क्वांटम कंप्यूटिंग एक दोहरे उपयोग वाली तकनीक है, जिसके रक्षा, खुफिया और साइबर सुरक्षा के लिए महत्त्वपूर्ण परिवर्तनकारी निहितार्थ होते हैं।
  • परंपरागत कंप्यूटर, जो बाइनरी (0 और 1) में सूचना को संसाधित करते हैं के विपरीत क्वांटम कंप्यूटिंग, क्वांटम बिट्स (क्यूबिट) का उपयोग करती है।
    • क्वांटम बिट्स एक ही समय में कई अवस्थाओं में मौजूद रह सकते हैं, जिससे यह कार्यों को बहुत तेजी से करने में सक्षम होता है।

क्वांटम के कंप्यूटिंग लाभ 

  • महत्त्वपूर्ण बुनियादी ढाँचे की सुरक्षा 
  •  रक्षा क्षमताओं को मजबूत करना
  • डिजिटल संप्रभुता की रक्षा 

क्वांटम कंप्यूटिंग में विद्यमान संभावनाएँ

  • वर्तमान में तेजी से विकसित हो रही क्वांटम कंप्यूटिंग ए.आई., क्रिप्टोग्राफी और राष्ट्रीय सुरक्षा को पुनर्परिभाषित करती है जिसमें परिवर्तनकारी अवसर तथा महत्त्वपूर्ण जोखिम दोनों की संभावनाएँ विद्यमान हैं। 
    • समय के साथ क्वांटम क्षमताओं में तीव्र वृद्धि जहाँ एक ओर मौजूदा सुरक्षा ढाँचे को चुनौती देती है, तो वहीं दूसरी ओर यह शक्तिशाली नई रक्षा रणनीतियों को भी सामने लाती हैं। 
  • इसके लिए एक साहसिक दृष्टिकोण, मजबूत नीतिगत ढाँचे और अत्याधुनिक अनुसंधान, प्रतिभा विकास और बड़े पैमाने पर तैनाती को बढ़ावा देने वाली पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण की आवश्यकता है। 
  • सरकार, उद्योग और शिक्षाविदों के बीच गहन सहयोग स्थापित करके और स्वदेशी क्षमताओं में निवेश करके, क्वांटम कंप्यूटिंग की वास्तविक क्षमता को अनलॉक कर किया जा सकता है।
    • इससे एक ऐसे भविष्य का निर्माण होगा जो सभी के लिए सुरक्षित, लचीला और समावेशी हो।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR