New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 5th Dec., 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM Winter Sale offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 5th Dec., 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 05th Jan., 2026 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 15th Dec., 11:00 AM

टाइडल डिसरप्शन इवेंट

(प्रारंभिक परीक्षा: समसामयिक घटनाक्रम)
(मुख्य परीक्षा, सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र- 3: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी- विकास एवं अनुप्रयोग और रोज़मर्रा के जीवन पर इसका प्रभाव, सूचना प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष)

संदर्भ

हाल ही में खगोलविदों ने अंतरिक्ष में ब्लैक होल से निकली अब तक की सबसे बड़ी और सबसे दूर स्थित ज्वाला का अवलोकन किया है। यह विस्फोट या चमक टाइडल डिसरप्शन इवेंट (TDE) के कारण हुआ है जिसमें एक विशाल तारा ब्लैक होल के अत्यधिक गुरुत्वाकर्षण बल में फँसकर नष्ट हो जाता है।

tidal-disruption-event

क्या है टाइडल डिसरप्शन इवेंट (TDE)

  • जब कोई तारा अत्यधिक विशाल ब्लैक होल के बहुत निकट पहुँच जाता है तो ब्लैक होल का गुरुत्वाकर्षण बल उस तारे को खींचकर खंडित कर देता है। 
  • तारे के विघटन से निकलने वाली गैस और ऊर्जा अत्यधिक विकिरण उत्पन्न करती है जिसे टाइडल डिसरप्शन इवेंट (TDE) कहा जाता है। 
  • यह घटना वैज्ञानिकों को यह समझने में मदद करती है कि ब्लैक होल अपने आस-पास के वातावरण को कैसे प्रभावित करते हैं और ऊर्जा का वितरण कैसे होता है।

हाल की खोज: 10 अरब प्रकाश-वर्ष दूर की घटना

  • यह ज्वाला सक्रिय आकाशगंगा नाभिक (AGN) J2245+3743 में स्थित सुपरमैसिव ब्लैक होल से निकली है जो पृथ्वी से लगभग 10 अरब प्रकाश-वर्ष दूर है।
  • इस ब्लैक होल का द्रव्यमान सूर्य से 500 मिलियन (50 करोड़) गुना अधिक है।
  • इसे पहली बार वर्ष 2018 में Zwicky Transient Facility (ZTF) और Catalina Real-Time Transient Survey द्वारा देखा गया था।

ब्लैक होल ज्वाला की विशेषताएँ

  • इस ज्वाला की चमक 40 गुना बढ़ी और यह अब तक दर्ज किसी भी ब्लैक होल फ्लेयर से 30 गुना अधिक चमकीली रही। इसने 10 ट्रिलियन सूर्यों के बराबर ऊर्जा उत्सर्जित की।
  • यह ज्वाला संकेत देती है कि ब्लैक होल अभी भी एक 30 गुना अधिक द्रव्यमान वाले तारे को निगल रहा है।

समय-प्रसार (Time Dilation) का प्रभाव

  • इस घटना के अध्ययन में वैज्ञानिकों ने पाया कि ब्लैक होल के पास समय धीमी गति से चलता है।
  • इसे कॉस्मोलॉजिकल टाइम डाइलेशन (Cosmological Time Dilation) कहा जाता है जब प्रकाश विस्तारित ब्रह्मांड के माध्यम से यात्रा करता है तो उसकी तरंगदैर्घ्य और समय दोनों खिंचते हैं। 
  • इसका अर्थ है कि पृथ्वी पर देखे गए 7 वर्ष वास्तव में उस स्थान पर केवल 2 वर्ष के बराबर हैं।

खोज का महत्त्व

  • यह घटना वैज्ञानिकों को यह समझने में मदद करती है कि ब्लैक होल किस प्रकार तारों को निगलते हैं और उनसे उत्पन्न ऊर्जा ब्रह्मांड में कैसे फैलती है।
  • अब तक लगभग 100 TDE घटनाएँ दर्ज की जा चुकी हैं किंतु यह घटना अब तक की सबसे उज्ज्वल व सबसे दूरस्थ TDE है।
  • यह खोज यह भी दर्शाती है कि ब्लैक होल के आस-पास मौजूद तारे गैस और पदार्थ के प्रवाह से अधिक द्रव्यमान वाले तारों में परिवर्तित हो सकते हैं।
« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR