(प्रारंभिक परीक्षा : अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की सामयिक घटनाएँ, सामान्य विज्ञान) (मुख्य परीक्षा, सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र- 3: सूचना प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष, संरक्षण, पर्यावरण प्रदूषण और क्षरण, पर्यावरण प्रभाव का आकलन) |
संदर्भ
यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) द्वारा अप्रैल 2025 में वेगा सी रॉकेट (Vega C Rocket) के माध्यम से बायोमास उपग्रह मिशन का प्रक्षेपण करेगा। इस मिशन का उद्देश्य विश्व के वनों का मानचित्रण करना है।
बायोमास उपग्रह मिशन के बारे में
- क्या है : यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी का ‘जलवायु एवं पृथ्वी प्रणाली कार्यक्रम’ के अंतर्गत सातवाँ ‘पृथ्वी अन्वेषण उपग्रह मिशन’
- कार्य : वनों के स्वास्थ्य एवं कार्बन चक्र में वनों की भूमिका का आकलन करने के लिए वैश्विक वनों का मानचित्रण करने के साथ-साथ कार्बन स्तर का मापन करना
- मिशन का नेतृत्व : पूरे यूरोप के शोधकर्ताओं के सहयोग से यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा
- प्रक्षेपण : यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के रॉकेट ‘वेगा सी’ का उपयोग करके फ्रेंच गुयाना से
बायोमास उपग्रह मिशन का उद्देश्य
- रडार का उपयोग करके अंतरिक्ष से वन आधारित बायोमास एवं कार्बन सामग्री की मात्रा का निर्धारण करना
- वन संरचनाओं का सटीक 3D मॉडल तैयार करना और समय के साथ बायोमास में होने वाले परिवर्तनों की निगरानी करना
बायोमास मिशन की मुख्य विशेषताएँ
- पी-बैंड SAR प्रौद्योगिकी : गहन वनों के मानचित्रण के लिए 70 सेमी. तरंगदैर्ध्य के साथ पी-बैंड सिंथेटिक एपर्चर रडार (SAR) का उपयोग करने वाला पहला उपग्रह
- रडार एंटीना : एक विशाल एंटीना वन की कैनोपी (वितान) एवं भूमि पर स्थित बायोमास संरचनाओं की स्कैनिंग करने के लिए
- कार्बन प्रवाह निगरानी : कार्बन अवशोषण एवं उत्सर्जन की निगरानी करने के लिए तथा जलवायु फीडबैक लूप की समझ में सुधार के लिए
- वैश्विक कवरेज : उष्णकटिबंधीय एवं बोरियल वनों को कवर करने के साथ-साथ हिम टोपी (Ice Sheet) की गतिविधि और भूभाग मॉडल की निगरानी करना
- बोरियल वन का नाम नार्थ विंड (North Wind) के ग्रीक देवता ‘बोरियस’ के नाम पर रखा गया है। यह वन विश्व की कुल भूमि के लगभग 10% भाग पर आच्छादित हैं जो आर्कटिक महासागर के निकट पाया जाता है।
- ग्रीक पौराणिक कथाओं में नार्थ विंड को बोरियस के रूप में चित्रित किया गया है जो सर्दी एवं तूफानों के एक शक्तिशाली देवता है।
- सूर्य-तुल्यकालिक कक्षा : माप के लिए निरंतर प्रकाश सुनिश्चित करने के लिए 666 किमी. की ऊँचाई पर संचालन
|
क्या आप जानते हैं?
सिंथेटिक एपर्चर रडार (SAR) रडार का ही एक रूप है जिसका उपयोग वस्तुओं के द्वि-आयामी चित्र या त्रि-आयामी संरचना बनाने के लिये किया जाता है। भूमि की उच्च-रिज़ॉल्यूशन छवियों को प्राप्त करने के लिये एक्स-बैंड सिंथेटिक एपर्चर रडार (Synthetic Aperture Radars) का उपयोग महत्त्वपूर्ण है।
|
पृथ्वी अन्वेषण कार्यक्रम (Earth Explorer Programme)
- यह ई.एस.ए. की अनुसंधान-संचालित उपग्रह श्रृंखला है जिसे पृथ्वी की गत्यात्मक प्रणालियों का अन्वेषण करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
- पहला अंतरिक्ष यान ‘ग्रेविटी फील्ड एंड स्टिडी-स्टेट ओसियन सर्कुलेशन एक्सप्लोरर (GOCE) मिशन 2009 में प्रक्षेपित किया गया और वर्ष 2013 तक कार्यरत रहा।
- इसका सबसे हालिया मिशन अर्थ क्लाउड एरोसोल एंड रेडिएशन एक्सप्लोरर (अर्थकेयर) मिशन था, जिसे मई 2024 में लॉन्च किया गया था।