इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय आकाशवाणी रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ से प्रेरणा लेते हुए एक विशेष कला प्रदर्शनी का आयोजन किया है।
इस प्रदर्शनी का उद्देश्य ‘मन की बात’ के संदेशों, विचारों और भावनाओं को चित्रों के माध्यम से जनता तक पहुँचाना है।
प्रमुख बिन्दु:
इस प्रदर्शनी में पद्म भूषण सम्मानित प्रसिद्ध कलाकार राम बहादुर राय की कई पेंटिंग्स प्रदर्शित की गई हैं।
प्रत्येक पेंटिंग के साथ एक संक्षिप्त विवरण भी जोड़ा गया है, ताकि दर्शक उसके माध्यम से ‘मन की बात’ के विषय को नए दृष्टिकोण से समझ सकें।
यह पहल एक अनूठा प्रयास है, जिसमें कला और संचार के माध्यम से समाज और नागरिकों को जोड़ने की कोशिश की गई है।
प्रदर्शनी का विवरण
स्थान – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA), दर्शनम गैलरी, नई दिल्ली
तिथियाँ – इस महीने की 22 तारीख तक
समय – प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक
प्रवेश – आम जनता के लिए खुला
महत्त्व
यह प्रदर्शनी कला और संचार के मिलन का जीवंत उदाहरण है।
‘मन की बात’ जैसे जन-संवाद कार्यक्रम को दृश्य कला के माध्यम से प्रस्तुत करने का नया प्रयोग है।
इससे दर्शकों को न केवल कलात्मक आनंद मिलेगा बल्कि प्रधानमंत्री के संवाद की भावनात्मक और बौद्धिक गहराई को भी समझने का अवसर मिलेगा।
मन की बात:
‘मन की बात’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत एक रेडियो कार्यक्रम है, जो हर महीने आम जनता से संवाद करने का माध्यम है।
इस कार्यक्रम में समाज, संस्कृति, विज्ञान, शिक्षा और राष्ट्रनिर्माण से जुड़े विचार और अनुभव साझा किए जाते हैं।
इसका उद्देश्य नागरिकों को प्रेरित करना और उन्हें सकारात्मक बदलाव की दिशा में जोड़ना है।
प्रश्न. ‘मन की बात’ कला प्रदर्शनी का आयोजन किस संस्थान ने किया ?