New
GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM Hindi Diwas Offer UPTO 75% + 10% Off, Valid Till : 15th Sept. 2025 GS Foundation (P+M) - Delhi : 28th Sept, 11:30 AM GS Foundation (P+M) - Prayagraj : 25th Sept., 11:00 AM

गोल्डन डोम मिसाइल रक्षा परियोजना

(प्रारंभिक परीक्षा : अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की सामयिक घटनाएँ)
(प्रारंभिक परीक्षा, सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र- 3: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सुरक्षा)

संदर्भ 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘गोल्डन डोम’ नामक एक बहुस्तरीय मिसाइल रक्षा प्रणाली (Multilayered Missile Defence System) की घोषणा की है जिसका उद्देश्य अमेरिका को बैलिस्टिक, हाइपरसोनिक एवं क्रूज मिसाइलों सहित सभी संभावित हवाई खतरों से सुरक्षा प्रदान करना है। 

गोल्डन डोम परियोजना के बारे में 

  • परिचय : यह बहुस्तरीय मिसाइल रक्षा प्रणाली है जो विरोधी द्वारा दागी गई बैलिस्टिक एवं क्रूज़ मिसाइलों को उनकी उड़ान के विभिन्न चरणों में इंटरसेप्ट (मार गिराने) करने के लिए कई स्तरों पर कार्य करती है।
  • लागत : कुल अनुमानित लागत $175 अरब डॉलर है जिसमें से $25 अरब की प्रारंभिक राशि स्वीकृत की जा चुकी है। 
  • प्रस्तावित अवधि : वर्ष 2029 तक 

प्रमुख विशेषताएँ 

  • अंतरिक्ष-आधारित इंटरसेप्टर्स : गोल्डन डोम दुनिया के अन्य हिस्सों से या फिर अंतरिक्ष से प्रक्षेपित की जाने वाली मिसाइलों को रोकने में सक्षम होगा। इससे हमले का समय घटेगा एवं सफल होने की संभावना बढ़ेगी।
  • सेंसर नेटवर्क : अत्याधुनिक सेंसर्स के माध्यम से मिसाइलों की पहचान, ट्रैकिंग व विश्लेषण किया जाएगा, जो प्रणाली की जवाबदेही एवं सटीकता सुनिश्चित करेगा।
  • प्रौद्योगिकी : यह प्रणाली हाइपरसोनिक, बैलिस्टिक एवं उन्नत क्रूज मिसाइलों के अतिरिक्त ड्रोन व परमाणु हथियारों से भी सुरक्षा कर सकेगी।
  • आयरन डोम से तुलना: यह प्रणाली इजरायल की आयरन डोम तकनीक से प्रेरित है जिसे अमेरिका ने आंशिक रूप से वित्त पोषित किया था। गोल्डन डोम इसका विकसित एवं विस्तृत रूप होगा।

रणनीतिक महत्व

  • अंतरिक्ष सैन्यीकरण की दिशा में कदम : अंतरिक्ष में इंटरसेप्टर्स की तैनाती अंतरिक्ष को सैन्य उपयोग के क्षेत्र में परिवर्तित कर सकती है जिससे भविष्य में अंतरिक्ष क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा एवं संघर्ष की संभावना बढ़ेगी।
  • अमेरिका की वैश्विक सैन्य श्रेष्ठता को सुदृढ़ करना : यह परियोजना अमेरिका की रक्षा नीति को बहु-आयामी बनाएगी और उसे रूस व चीन जैसी प्रतिस्पर्धी शक्तियों के समकक्ष या उनसे आगे ले जाएगी।
  • निवारक सिद्धांत का विस्तार : यह प्रणाली केवल सुरक्षा का साधन नहीं है बल्कि एक प्रकार की ‘प्रौद्योगिकीय श्रेष्ठता द्वारा निवारण’ (Deterrence Through Technological Dominance) नीति का हिस्सा बन सकती है।

बहुस्तरीय मिसाइल रक्षा प्रणाली : गोल्डन डोम एवं THAAD के बीच अंतर

बिंदु

गोल्डन डोम

थाड़ (Terminal High Altitude Area Defense: THAAD)

प्रमुख उद्देश्य

लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों से सुरक्षा, उच्चतम स्तर सुरक्षा

बैलिस्टिक मिसाइलों के टर्मिनल (अंतिम) चरण में इंटरसेप्शन

सुरक्षा की परतें

कई स्तर (लॉन्च से लेकर लक्ष्य तक), मिसाइल रक्षा का एक नेटवर्क

उच्च वायुमंडलीय इंटरसेप्शन (एग्जोफेरिक या स्ट्रैटोस्फेरिक स्तर)

इंटरसेप्टर मिसाइल

विभिन्न श्रेणियों की मिसाइलें 

लंबी दूरी की टर्मिनल इंटरसेप्टर मिसाइलें

क्षमता

बैलिस्टिक मिसाइलों के विभिन्न चरणों में हमला रोकने की क्षमता

मुख्यत: अंतिम चरण में बैलिस्टिक मिसाइलों को नष्ट करने की क्षमता

इंटरसेप्शन की ऊंचाई

सतह से लेकर उच्च वायुमंडल तक, बहु-स्तर पर

अत्यधिक ऊंचाई पर (80-150 किमी), एक्सोफेरिक स्तर

अमेरिका की गोल्डन डोम रक्षा प्रणाली और इज़राइल की आयरन डोम रक्षा प्रणाली में अंतर 

अंतर के बिंदु

आयरन डोम

गोल्डन डोम

प्रकार

शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम 

बहुस्तरीय मिसाइल रक्षा प्रणाली

कार्यप्रणाली

रडार से आने वाले खतरे को पहचान कर इंटरसेप्टर मिसाइलें लॉन्च करना

रडार, उपग्रह, इंटरसेप्टर मिसाइल व कमांड नेटवर्क का संयोजन

अंतराल

4 से 70 किमी. की रेंज में मिसाइलों का इंटरसेप्शन

लंबी दूरी (कई सौ किमी तक)

तकनीक

उच्च गति वाले इंटरसेप्टर मिसाइल, रडार, कमांड व कंट्रोल सिस्टम

थर्मल ट्रैकिंग, मल्टीलेवल इंटरसेप्शन (मिडकोर्स व टर्मिनल चरण)

तैनाती का क्षेत्र

छोटे इलाके, शहर, सैन्य प्रतिष्ठानों की सुरक्षा

व्यापक क्षेत्र की सुरक्षा, विशेषकर महाद्वीपीय और रणनीतिक सुरक्षा

« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any Query?

Our support team will be happy to assist you!

OR
X